Rewari News : प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की पीट-पीटकर हत्या

0
106
A young man who came to meet his girlfriend was beaten to death
युवक की हत्या के मामले में कार्यवाही करती पुलिस।

(Rewari News) रेवाड़ी। बीती रात्रि नाबालिग प्रेमिका से मिलने आए राजस्थान के युवक को लडक़ी के परिजनों ने पकड़ लिया तथा उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। लडक़ी के परिजनों ने युवक को पीटने के बाद उसके परिजनों को बुलाकर युवक उनके हवाले कर दिया। जिसकी बाद में मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार राजस्थान के अलवर जिले के गांव गिगलाना निवासी 21 वर्षीय मोहित का रेवाड़ी जिले के निकटवर्ती गांव चीताडूंगरा निवासी एक नाबालिग युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

रात्रि को प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था युवक, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरु की कार्यवाही

बीती रात्रि मोहित उससे मिलने के लिए उसके घर पर पहुंच गया। ग्रामीणों के मुताबिक रात करीब 12 बजे मोहित लडक़ी को अपने साथ बाहर लेकर जा रहा था। इसी दौरान लडक़ी के दादा-दादी को इसकी भनक लग गई। जिसके बाद लडक़ी के दादा ने शोर मचा दिया। आवाज सुनकर लडक़ी के चाचा व अन्य परिवारजन मौके पर आ गए। आरोप है कि परिजनों ने मोहित को मौके पर ही पकडक़र उसकी लोहे के पाईप तथा तार से जमकर पिटाई की। इसके बाद उसके परिजनों को फोन कर सूचना दी। सूचना के बाद मोहित के पिता मुकेश तथा ताऊ राजेश दोनों गांव पहुंचे तथा युवक को अपने साथ मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गए। मोहित की हालत गंभीर होने के कारण उसे एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसे रेवाड़ी रेफर कर दिया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

मृतक मोहित के ताऊ राजेश के अनुसार रात्रि को लडक़ी के परिवारजनों को उनके पास फोन आया था। जिसके बाद वह मोहित के पिता को लेकर उनके गांव पहुंचे थे। वहां परिवारजनों ने हमें बताया कि उनका लडक़ा हमारी लडक़ी के साथ गलत करता है तथा फोन करता है। उसके बाद हम मोहित को बाइक पर लेकर आ रहे थे। रास्ते में उसकी हालत ज्यादा खराब होने लगी। जिसके बाद उसे कुंड के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां से उन्हें तुरंत रेवाड़ी के लिए रेफर कर दिया। हम मोहित को रेवाड़ी ले जा रहे थे, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
सूचना के बाद कुंड चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम कराने के उपरांत शव परिजनों को संौंप दिया है तथा मृतक के परिजनों की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।