Rewari News : सफाई योद्धाओं का दल इंदौर जाकर करेगा वहां की सफाई व्यवस्था का आंकलन : लक्ष्मण

0
132
A team of Safai Warriors will go to Indore and assess the cleanliness system there Laxman
रेवाड़ी के ऑटो मार्केट में सफाई अभियान चलाते विधायक लक्ष्मण यादव व सफाई योद्धा।
  • रेवाड़ी में कानोड गेट से नाईवाली चौक तक चलाया गया मेगा सफाई अभियान
  • अस्थाई डंपिंग स्थान को स्थाई रूप से साफ कर किया गया यज्ञ, मौन धारण कर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि

(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी को स्वच्छ व सुंदर बनाने की मुहीम में जुटे रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की अगुवाई में चलाए जा रहे मेगा सफाई अभियान की कड़ी में शनिवार को सर्कुलर रोड़ स्थित कानोड गेट से नाईवाली चौक तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान विधायक ने शहर थाना परिसर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण भी किया। समापन अवसर पर आयोजित यज्ञ में आहुति डालकर सभी के लिए मंगल कामनाएं की गई तथा इंदौर के लिए रवाना हो रहे सफाई योद्धाओं के दल के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने जागरुकता रैली निकालकर सभी को सफाई के लिए प्रेरित किया

रेवाड़ी को स्वच्छ व सुंदर बनाने की मुहीम में जुटे विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की अगुवाई में प्रत्येक शनिवार को चलाए जाने वाले मेगा सफाई अभियान की कड़ी में शहर के कानोड गेट से प्रारंभ कर, शहर थाना परिसर, ऑटो मार्केट होते हुए नाईवाली चौक तक सफाई अभियान चलाया गया। आई लव रेवाड़ी मुहीम के तहत आयोजित इस स्वच्छता अभियान से जुडे लोगों तथा स्थानीय नागरिकों ने रेवाड़ी विधायक के साथ हाथों में झाडू उठाकर सफाई की। इस दौरान सडक़ के दोनों ओर जमीं गंदगी व मिट्टी को भी साफ किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने जागरुकता रैली निकालकर सभी को सफाई के लिए प्रेरित किया।

ट्यूरिस्ट कॉम्पलैक्स सैंडपाइपर के निकट बने अस्थाई डंपिंग स्थान को पूरी तरह साफ कर वहां हवन-यज्ञ कर सभी के लिए मंगल कामना की गई

नाईवाली चौक स्थित अमर शहीद राव तुलाराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। ट्यूरिस्ट कॉम्पलैक्स सैंडपाइपर के निकट बने अस्थाई डंपिंग स्थान को पूरी तरह साफ कर वहां हवन-यज्ञ कर सभी के लिए मंगल कामना की गई। इस मौके पर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मिकशांति के लिए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई। ट्यूरिस्ट कॉम्पलैक्स में आयोजित समापन कार्यक्रम में सफाई योद्धाओं को सम्मानित किया गया तथा विधायक लक्ष्मण यादव ने विद्यार्थियों के मध्य बैठकर उनका उत्साहवर्धन किया। सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर उनकी अगुवाई में इंदौर रवाना होने वाले सफाई योद्धाओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक कर तैयारियों पर विस्तृत चर्चा भी की गई।

इस मौके पर अपने संबोधन में रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि स्वच्छता अभियान लगातार अपने उद्देश्य की ओर बढ़ रहा है। इसके तहत शहर के प्रमुख चार स्थानों पर बने अस्थाई डंपिंग स्थानों को समाप्त कराकर स्थाई रूप से सफाई करा दी गई है। यह सब स्वच्छता टीम एवं आमजन के सहयोग से ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के साथ-साथ विकास के मामले में भी किसी से पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। रेवाड़ी की हालत देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि मानो पिछले 50 सालों से यहां कोई काम ही नहीं हुआ है, लेकिन अब पीतल नगरी को विकास के मामल में अग्रिम स्थान पर पहुंचाया जाएगा। इसके लिए भरसक प्रयास तथा होमवर्क किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि राव तुलाराम पार्क का कायाकल्प के लिए 85 लाख रुपये पास हो गए हैं तथा जल्द ही इसका टेंडर छोड़ा जाएगा।

रेवाड़ी विधायक ने बताया कि इंदौर आज देश का सबसे सुंदर एवं साफ-सुथरा शहर है। वहां की व्यवस्थाओं एवं कार्यप्रणाली को जानने के लिए सफाई योद्धाओं तथा स्वच्छता टीम के दो दर्जन से अधिक सदस्यगण इंदौर का दौरा करने जा रहे हैं। उन्हें विश्वास है कि इस दौरे से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा तथा रेवाड़ी को स्वच्छता में अग्रिम बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। इस मौके पर विभिन्न संगठनों के पदाधकारी, अभियान से जुड़े गणमान्य व काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने रक्तदान व मेडिकल कैंप लगाए