(Rewari News) रेवाड़ी। बसंत पंचमी के अवसर पर हरियाणा बिजली पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन रेवाड़ी यूनिट, रोहिल्ला समाज तथा मोहल्ला निवासियों के सहयोग से विद्या की देवी मां सरस्वती एवं संत नामदेव पूजन एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मौहल्ला कंकर वाली बगीची स्थित शिव मंदिर में विद्वान पंडित की देखरेख में मां सरस्वती तथा संत नामदेव एवं भगवान विट्ठल की पूजा-अर्चना की गई। इस उपरांत मंदिर के बाहर मीठे पीले चावल का भंडारा-प्रसाद वितरण किया गया। सेवाधारियों ने आसपास के लोगों राहगीरों को प्रसाद वितरित किया।इस अवसर पर गिरिराज, नरेंद्र रोहिल्ला, सत्यनारायण गोयल, जिले सिंह, विजय रोहिल्ला, रामावतार रोहिल्ला, जसवंत सिंह छाबड़ा, रामकिशन, मुकेश रोहिल्ला, विकास रोहिल्ला, सत्यानंद यादव, कालका प्रसाद, प्रतिनिधि पार्षद ओम प्रकाश वार्ड 25, धर्म सिंह डाबला समेत काफी संख्या में श्रद्धालु एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे

Rewari News : पीतल नगरी रेवाड़ी का रहा है पौराणिक इतिहास