Rewari News : बलिदानी गौरक्षक सोनू यादव के नाम पर एनएच-71 के एक चौक का हो नामकरण

0
133
A square on NH-71 should be named after the name of the sacrificial cow protector Sonu Yadav.
मुख्यमंत्री के नाम विधायक को ज्ञापन सौंपते विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी।
  • विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के नाम विधायक को सौंपा ज्ञापन

(Rewari News) रेवाड़ी। जिले की अनेकों सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बलिदानी गौ रक्षक सोनू यादव के बलिदान को अमर बनाने के लिए विभिन्न मांगों का मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव को सौंपा
दलीप शास्त्री के मार्गदर्शन एवं अभय सिंह नंबरदार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में गौशालाओं, गौरक्षा दलों, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से अपील की गई की सोनू यादव को सम्मान दिया जाए। वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री जब सोनू यादव को श्रद्धांजलि देने आए थे तो आशवासन दिया था कि सोनू यादव का बलिदान बेकार नहीं जाएगा।

उपस्थित संगठन प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मांग की कि सोनू यादव के नाम से एनएच-71 पर एक चौक का नाम किया जाए। नए बस स्टैंड का नाम सोनू यादव के नाम पर, सोनू की धर्मपत्नी को नौकरी, सोनू यादव गौ सेवा रत्न तथा सोनू यादव के नाम पर गोवंश या गौशालाओं की सरकारी योजनाओं का नामकरण किया जाए। बैठक में सामाजिक संस्थाओं की अगली बैठक 17 नवंबर को नेताजी सुभाष पार्क में की जाएगी।

इस मौके पर दयाराम आर्य, अरुण कौशिक, अशोक यादव, अमित यादव, रविंद्र आशावादी, प्रदीप डागर, राजकुमार, हेड मास्टर जितेंद्र, श्याम सुंदर, अशोक कुमार, अजय हिंदू, हरिंदर सिंह, रोशनलाल आर्य, निहाल सिह, ओपी अग्रवाल, कैप्टन धर्मवीर, चिंटू योगी, रोहित यादव, सूरज, अमन, गोविंद, मुकुंद, हनी, चांद सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Rewari News : शिविर में 84 यूनिट रक्त एकत्रित