- तेजी से गिर रहे भूजल को जन सहभागिता से ऊपर लाना अटल भूजन योजना का मुख्य उद्देश्य
(Rewari News ) रेवाड़ी। रेवाड़ी सिंचाई विभाग द्वारा अटल भूजल योजना के तहत एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन अधीक्षक अभियंता सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग रेवाड़ी रविंद्र पाल की अध्यक्षता में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस स्थित सभागार में हुआ।
कार्यशाला में लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यशाला में डीएलआई1-2-3-4, क्लार्ट एप, आईईसी गतिविधियों और वार्षिक कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। अटल भूजल योजना के तहत डीएलआई-3 व डीएलआई-4 में जिन ग्राम पंचायतों में कन्वर्जेंस के कार्य कम हुए है या नहीं हुए है उनके लक्ष्यों को संबंधित विभाग को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। अधीक्षक अभियंता रविंद्र पाल ने कहा कि अटल भूजल योजना का मुख्य उद्देश्य तेजी से गिर रहे भूजल को जन सहभागिता से ऊपर लाना व स्थाई करना है। इसमें रेवाड़ी जिले के खोल खंड की 38 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। इस अवसर पर कार्यकारी अभियंता दीपक कुमार, एसडीओ प्रवीण, अरविंद, उप अधीक्षक सुनील कुमार, डीएचडी बृज मोहन कौशिक, आनंद भारद्वाज, बागवानी विभाग से गोविंद, कृषि विभाग से संजय कुमार, जन स्वास्थ विभाग से योगेन्द्र परमार, मिकाडा से जोगिंदर आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Rewari News : विधानसभा चुनाव, हर घर तिरंगा अभियान, एक पेड़ मां के नाम, समाधान शिविर बारे की चर्चा