Rewari News : निजी स्कूलों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

0
117
A memorandum in the name of the Chief Minister was submitted to the District Deputy Commissioner regarding various problems of private schools
मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारी।

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष नवीन सैनी के नेतृत्व में रेवाड़ी के स्कूलों से जुडी विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित मांगों को लेकर जिला उपायुक्त अभिषेक मीणा को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

कुछ कोचिंग सेंटर्स में सुरक्षा, आगजनी सुरक्षा, साफ-सफ़ाई आदि आधारभूत सुविधाओं का भी अभाव है

इस मौके पर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल यादव ने कहा कि जिले में अवैध रूप से संचालित हो रहे कई कोचिंग सेंटर बिना किसी मान्यता के शिक्षा के मानकों का उल्लंघन कर रहे हैं। ये संस्थान न तो शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त हैं और न ही बच्चों की सुरक्षा, स्वच्छता एवं आधारभूत ढाँचे के मानकों का पालन करते हैं। इसके अतिरिक्त, विद्यालयों की निर्धारित समयावधि के दौरान कोचिंग चलाकर विद्यार्थियों को भ्रमित कर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है।ं जिससे शैक्षणिक वातावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। कुछ कोचिंग सेंटर्स में सुरक्षा, आगजनी सुरक्षा, साफ-सफ़ाई आदि आधारभूत सुविधाओं का भी अभाव है। इसलिए संबंधित विभागों को निर्देशित कर ऐसे कोचिंग सेंटर्स की जाँच कर सख्त कार्यवाही की जाए।

वर्तमान में आरटीए कार्यालय को बावल स्थानांतरित कर दिया गया है

संरक्षक जवाहर लाल दूहन ने कहा कि वर्तमान में आरटीए कार्यालय को बावल स्थानांतरित कर दिया गया है। जिससे जिले के आम नागरिकों, विशेषकर निजी स्कूल संचालकों एवं वाहन मालिकों को अत्यधिक असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। यह कार्यालय दूरस्थ क्षेत्र में होने से निजी स्कूलों के वाहन, ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट, आदि के कार्यों के लिए बार-बार दूरस्थ क्षेत्र में जाना पड़ता है। जिसके कारण समय, धन और श्रम की बड़ी हानि हो रही है। इसलिए जनहित को ध्यान में रखते हुए आरटीओ कार्यालय को पुन: जिला मुख्यालय पर स्थापित किया जाए, ताकि सभी को सुगमता से सेवाएँ प्राप्त हो सकें ।

जिला अध्यक्ष नवीन सैनी ने कहा कि बिना मान्यता प्राप्त स्कूल, प्ले स्कूल चलाए जा रहे हैं और शिक्षा विभाग के सभी नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। इसके अलावा बहुत से स्कूल जहां तक मान्यता प्राप्त हैं, उससे ऊपर की कक्षाएं लगाते हैं। यह भी शिक्षा विभाग के नियमों का उल्लंघन है। जिला उपायुक्त ने आश्वासन दिया जल्द ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ एक मीटिंग आयोजित की जाएगी और इन चीजो पर कार्यवाही की जाएगी।इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष रणबीर सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष सुमेर सिंह, बावल ब्लाक अध्यक्ष सुरेंदर चौहान, जगदेव, योगेश तिवारी, सत्यपाल, शुभराम आदि उपस्थित रहे।

Rewari News : सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी में निर्धारित मानकों व मापदंडों की करे अनुपालना : सुरेन्द्र सिंह