(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के गांव खरखड़ा निवासी जागरुक युवा प्रकाश यादव ने सहाबी बैराज में अचानक पिछले 10 दिनों से लाखों मछलियां मरने की वजह से हो रहे प्रदूषण को लेकर मरी हुई मछलियों को पानी से निकाल मिट्टी में दबाए जाने की मांग को लेकर सिंचाई विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों को पत्र प्रेषित किया है।
प्रकाश खरखड़ा ने बताया की मछलियां मरने से आसपास के इलाके में दुर्गंध और गंदगी फैल रही हैं। ऐसे में अगर समय रहते इसकी सफाई नहीं किया गया तो इस प्रदूषित वातावरण के संपर्क में आने वाले इंसानों में भी बीमारी फैलने तक का खतरा हो सकता है। प्रदूषण ना हो इसके लिए मरी हुई मछलियों को पानी से बाहर निकाल कर उसे गड्ढा खोदकर पाटा जाना अति आवश्यक ताकि इस पानी व आसपास रहने वाले जीवजंतुओं को समय रहते बचाया जा सके।

उन्होंने बताया कि मछलियों की मौत से लगातार बढ़ रहा प्रदूषण बारिश के बाद से ही अचानक से मछलियां लाखो की संख्या में मर रही है। जिसकी वजह से आसपास का वातावरण प्रदूषित हो रहा है जिसकी वजह से आसपास प्रवासी पक्षियों का बसेरा था वो भी अब खत्म हो चुका है और मछलियों के मरने से पानी प्रदूषित हो रहा है। हालांकि इस मामले को लेकर विभागों व सरकार को शिकायत भेजने के बाद सिंचाई व जनस्वास्थ्य विभाग के साथ ही मतस्य पालन विभाग के अधिकारियों ने भी मौका निरीक्षण कर मछलियों के मरने का कारण जानने के लिए पानी के सँपेल लिए जाने के साथ ही मृत मछलियों को भी ले जाया गया ताकि इनकी मौत किस कारण हुई पता लगाया जा सके।

यह भी पढ़ें: Ambala News : हरियाणा साइकोलॉजिकल एसोसिएशन द्वारा वृक्षारोपण अभियान का आयोजन

 यह भी पढ़ें: Ambala News : पैरिस ओलंपिक में शूटर सरबजोत सिंह स्वर्ण पदक जीतकर लौटे इसके लिए हमारी शुभकामनाएं : अनिल विज

 यह भी पढ़ें: Ambala News : अतिरिक्त उपायुक्त ने केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया