Rewari News : ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत हुआ विशाल पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

0
76
A huge tree plantation program was organized under the ‘Ek Ped Maa Ke Naam’ campaign.
प्राणपुरा-आलियावास में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण करते डीडीपीओ नरेंद्र सारवान।

(Rewari News) रेवाड़ी। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सोमवार को ग्राम प्राणपुरा-आलियावास स्थित प्राचीन शिव मंदिर में विशाल पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में ग्राम की सैकड़ों महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में पहुंची और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी सकारात्मक सोच का परिचय दिया। डीडीपीओ नरेंद्र सारवान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे।

उन्होंने ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए और पेड़-पौधों का महत्व समझाते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वïान किया। उन्होंने ग्रामीणों सेे एक पौधा मां के नाम अभियान में अपनी अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। गांव की सरपंच रेणु ने गांव के लोगो प्रकृति के प्रति जागरूक होने और पोधारोपण में अपना सहयोग देने के लिए प्रेरित किया। जिला पार्षद भूपेंद्र यादव ने बढ़ते हुए तापमान और जल स्तर में सुधार के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया।

इस अवसर पर शाकुंतलम संगीत एवं नाट्य संस्था द्वारा सतीश मस्तान के निर्देशन में राधिका, प्रिया, योगिता, संजय मनचंदा, वेदप्रिय आर्य आदि कलाकारों के द्वारा नशा मुक्ति और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। पौधारोपण अभियान में तरुण यादव ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं को तुलसी सहित अन्य पौधे वितरित किए।
कार्यक्रम में गांव के पंच सुभाष, रामदत्त पंच, अमरजीत, रामचंद्र जसराम, संदीप यादव, सूबे सिंह, परमिल यादव, ओमकार यादव, चंदर पाल, पंकज, मनजीत यादव, विकास यादव, रामानंद यादव, नरेंद्र कुमार,श्रीमती कांता देवी, कृष्णा देवी आदि उपस्थित रहे।