Rewari News : विद्यार्थियों में विज्ञान, इंजीनियरिंग व गणित के प्रति रुचि पैदा करने को मेले का किया आयोजन

0
130
A fair was organized to generate interest in science, engineering and mathematics among students.
मेले में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन करते अतिथि व स्टॉफ सदस्य।

(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के गांव बोलनी स्थित जीजीएमएस स्कूल में डीडीओ शिवानी की देखरेख में स्टैम मेले का आयोजन किया गया।इस मेले का उद्घाटन सीआरसी हेड सुरेन्द्र कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित के प्रति जागरूकता और रुचि उत्पन्न करना है। कार्यक्रम में एबीआरसी अनीता व एसएमसी सदस्य और विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहेे। मेले में छात्रों ने विज्ञान और तकनीकी से संबंधित विभिन्न प्रयोगों, कार्यशालाओं और प्रदर्शन गतिविधियों में भाग लिया।

इस आयोजन ने छात्रों को स्टीम के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया और उन्हें भविष्य में इन क्षेत्रों में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया।सीआरसी हेड छात्रों को स्टैम शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि इस तरह के आयोजनों से छात्र अपने भविष्य के लिए तैयार होते हैं। उन्होंने स्कूल प्रशासन और शिक्षकों की सराहना कीए जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।इस मेला ने छात्रों को नई तकनीकी जानकारियों और विचारों से रूबरू कराया और उन्हें भविष्य मे स्टैम के क्षेत्र में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत साबित हुआ, जिसमें उन्होंने स्टैम के प्रति अपनी रुचि और उत्साह को और बढ़ाया।

Rewari News : अकबरपुर का गंदा पानी खरसानकी में छोड़े जाने से दोनों गांवों में बनी तनाव की स्थिति