Rewari News : गारमेंट्स व्यापारी की गोली मारकर हत्या करने के मामले का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

0
132
A criminal carrying a reward for shooting and killing a garments merchant arrested.
गारमेंट्स व्यापारी की गोली मारकर हत्या करने का आरोपी पुलिस गिरफ्त में।

(Rewari News) रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक डॉ मयंक गुप्ता के दिशा-निर्देश में कार्य करते हुए अपराध शाखा-2 धारूहेड़ा पुलिस ने गारमेंट्स व्यापारी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव आसलवास निवासी हरेंद्र उर्फ नरेद्र के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में एक नाबालिग को अभिरक्षा में लेकर पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने आरोपी हरेंद्र उर्फ नरेद्र पर 5 हजार रुपये का इनाम भी रखा हुआ था।

जांचकर्ता ने बताया कि गांव रानौली निवासी शीशराम ने अपनी शिकायत में बताया था कि उनके लडके दिनेश कुमार ने जलियावास मे गारमेंटस व किरयाना की दुकान कर रखी थी। 5 जुलाई को उसके बेटे दिनेश कुमार का जन्मदिन था, जिसकी वजह से वह अपने बेटे को बुलाने के लिए दुकान पर गया था। उनकी दुकान से कुछ दूर पर एक मोमोज की रेहड़ी लगी हुई थी। जिस पर एसपी उर्फ शिव गांव जलालपुर एवं सुम्मी गुर्जर पातुहेडा व अमित पहलवान गांव आसलवास ये तीनो मोमोज खा रहे थे।

आस पडोस के लोगो की मदद से वह दिनेश को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया

यह तीनो उसके लडके के पास आए और झगडा करने लग गए। समझाने के बाद वह सभी वहां से चले गए। उसके बाद वह अपने बेटे के साथ दुकान के पास चौराहे पर आकर बैठ गया। थोडी देर बाद शिव कुमार उर्फ एसपी, सुम्मी व अमित एक कार मे आए तथा शिव कुमार उर्फ एसपी के दो दोस्त सचिन व देवेन्द्र उर्फ देबु निवासी चिरहाडा अपनी बाइक पर आए और किसी पुरानी रंजिश को रखते हुए उसके बेटे दिनेश के साथ झगडा करने लगे। इसके बाद शिव कुमार उर्फ एसपी ने उसके बेटे दिनेश को गोली मार दी और अभी आरोपी मौके से फरार हो गए। आस पडोस के लोगो की मदद से वह दिनेश को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी

जहां चिकित्सकों ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना कसौला में हत्या का मामला दर्ज करके मामले में एक नाबालिग को अभिरक्षा में लेकर पांच आरोपी सुनील उर्फ सुम्मी, शिव कुमार उर्फ एसपी, भानु प्रताप उर्फ खोटु, देवेन्द्र उर्फ देबु व सचिन उर्फ नैन को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में अपराध शाखा-2 धारूहेड़ा पुलिस ने मामले में संलिप्त एक और आरोपी गांव आसलवास निवासी हरेंद्र उर्फ नरेद्र को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत करके पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

Rewari News : जागेंगे-जगाएंगे नया करके दिखाएंगे..