Rewari News : मेघवाल शब्द को लेकर एकजुट होकर बनाई समिति

0
87
A committee was formed after uniting over the word Meghwal
मेघवाल उत्थान समिति की बैठक को संबोधित करते वक्ता।

(Rewari News) रेवाड़ी। मेघवाल उत्थान समिति की बैठक का आयोजन गांव काकोडिय़ा सुमेर सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष सूरजभान मेघवाल ने बताया की सभी ने समाज में हो रही जागृति को लेकर मेघवाल उत्थान समिति की सराहना की। सभी ने मेघवाल शब्द को लेकर एकजुट सहमति जताई और अनुसूचित जाति में मेघवाल शब्द को अपनाने पर सभी ने सहमति जताई और कहा की आगे भविष्य में सर्व समाज में अपने आप को मेघवाल कह कर ही सम्बोधित करे। शिक्षाविद अशोक मेघवाल ने बताया की सभी ग्राम पंचायतो में अनुसूचित जाती चौपाल को हरिजन चौपाल की जगह मेघवाल चौपाल नाम लिखा जाये।

बैठक में निर्णय लिया कि रेवाड़ी ब्लॉक के सभी गाँवो का दौरा कर जल्द ही ब्लॉक स्तरीय मेघवाल महासम्मलेन का आयोजन किया जाएगा। मंच संचालन सचिव भूपेन्द्र शेखपुर ने किया।
इस अवसर पर डॉ गजराज मेघवंशी, प्रवक्ता अशोक मेघवाल, राजेन्द्र सिंह रंगा, राज, शीशराम सरपंच, उमेद सिंह, सूबे सिंह, गिरधारी लाल, शीशराम, भूप सिंह, दीनदयाल, निहालसिंह, तेजपाल, रूडाराम, लालचंद फोरमैन, आदि अनेलों लोग मौजूद रहे।

Rewari News : इंडक्शन कार्यक्रम में नव आगंतुक 600 विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति