Rewari News : वृद्धावस्था स्वास्थ्य कैम्प में 94 लोगों की हुई जांच

0
124
94 people examined in old age health camp
संगवाड़ी में हुए स्वास्थ्य शिविर में मौजूद चिकित्सक व बुजुर्ग।

(Rewari News) रेवाड़ी। महानिदेशक आयुष हरियाणा, पंचकूला के निर्देशानुसार आयुष विभाग, रेवाड़ी की ओर से डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में मंगलवार को आयुष्मान आरोग्य मन्दिर (आयुष) संगवाड़ी में नि:शुल्क वृद्धावस्था स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया है।

कैम्प में गॉंव व आस-पास के कुल 94 रोगियों के लिए नि:शुल्क आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक विशेषज्ञ चिकित्सों द्वारा नि:शुल्क परामर्श एवं औषधियॉं वितरित की गई। इस कैम्प के अन्दर प्रौढ़ अवस्था में होने वाली बीमारियॉं संबंधी रोगों का भी विशेषत: उपचार किया गया है और इसी के साथ बुजुर्ग व्यक्तियों के स्वास्थ्य हेतू जोडो, दृष्टि, श्रवण, छाती व रक्त से संबंधित बीमारियों का मूल्यांकन किया गया तथा ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन समेत अन्य जॉंच भी की गई है।

कैम्प में बुजुर्गों की क्रॉनिक जैसी पुरानी बीमारियों के बारे में उचित सलाह देना व गठिया रोग, मधुमेह के बारे में विस्तार से बताया गया है। इस अवसर पर योग सहायकों द्वारा भी शरीर एवं स्वास्थ्य में ऋतुुचर्या के बदलाव के संबंध पर योगाभ्यास करवाया गया है तथा उनसे संबंधित बीमारियों हेतू रोगियों को आयुर्वेदिक फार्र्मासिस्ट व होम्योपैथिक फार्मासिस्ट नि:शुल्क औषधियों का वितरण किया गया।