Rewari News : शिविर में 84 यूनिट रक्त एकत्रित

0
112
84 units of blood collected in the camp
आशियाना वृद्धाश्रम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मौजूद अतिथिगण व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी।
  • नवस्थापित 12 किलोवाट के सोलल पावर प्लांट का किया गया शुभारंभ

(Rewari News) रेवाड़ी। झज्जर रोड़ स्थित आशियाना वृद्धाश्रम में बाबा फरीद सेवा ट्रस्ट, श्री राम शाखा (भारत विकास परिषद), रोटरी क्लब ऑफ रेवाड़ी सिटी एवं नई दिशा युवा मंच के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीईबी के अध्यक्ष अशोक सोमाणी व विशिष्ट अतिथि रामकिशन गुप्ता तथा प्रदीप जैन सर्राफ ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात आशियाना वृद्धाश्रम पर नवस्थापित 12 किलोवाट के सोलर पावर प्लांट का रिबन काटकर उद्घाटन किया गया। शिविर में 84 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ तथा 100 से अधिक पौधों का वितरण भी किया गया।

मुख्य अतिथि अशोक सोमाणी ने रक्तदान का सामाजिक एवं शारीरिक महत्व बताया। रामकिशन गुप्ता ने पौधारोपण एवं पर्यावरण के संरक्षण के लिए प्रेरित किया। प्रदीप जैन ने सोलर पावर प्लांट की उपयोगिता के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। शहर की अनेक सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा अन्य गणमान्य ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस अवसर पर बाबा फरीद सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश राजपाल, श्री राम शाखा (भारत विकास परिषद) के अध्यक्ष जितेश अग्रवाल, रोटरी क्लब ऑफ रेवाड़ी सिटी के अध्यक्ष सुभाष सोनी तथा नई दिशा युवा मंच के अध्यक्ष निशांत यादव ने आए हुए सभी अतिथियों एवं रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें : Rewari News : नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने 3.89 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार