(Rewari News) रेवाड़ी। थाना शहर के तहत कानोड गेट चौकी पुलिस ने गांव कालूवास निवासी पोस्टमैन गौरव की गोली मारकर हत्या करने के मामले में संलिप्त सांतवे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला मथुरा के नगला उटावड निवासी हक्कमुद्दीन उर्फ हक्कु के रूप में हुई।जांचकर्ता ने बताया कि शिव कालोनी निवासी नीरज ने 19 अक्टूबर 2021 की रात को गांव कालूवास निवासी पोस्टमैन गौरव की गोली मार कर हत्या कर दी थी। मृतक गौरव ने वारदात से कुछ माह पहले आरोपी नीरज की मां को एक विवाद में थप्पड़ मार दिया था।
मां को मारे गए थप्पड़ का बदला लेने के लिए आरोपी नीरज ने अपने जीजा नरेंद्र, दोस्त अभिषेक और राजू के साथ मिलकर गौरव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक के पिता कालुवास निवासी हरीश कुमार की शिकायत पर पुलिस ने थाना शहर रेवाड़ी में मामला दर्ज मामले में संलिप्त 6 आरोपियों नीरज, नरेन्द्र उर्फ निन्दर, अभिषेक उर्फ चिन्नू, राजू पंजाबी, योगेश उर्फ बुल्ट व उमेश को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए थाना शहर के तहत कानोड गेट चौकी पुलिस ने मामले में सलिप्त एक और आरोपी हक्कमुद्दीन उर्फ हक्कु निवासी उटावट नंगला चौकी बांगर जिला मथुरा उत्त प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी हक्कमुद्दीन उर्फ हक्कु मामले में बीते तीन साल से वांछित था। जिसके अदालत से गिरफ्तारी वारंट भी जारी कराए गए थे। पूछताछ पर सामने आया कि हक्कमुद्दीन उर्फ हक्कु ने आरोपियों को हथियार उपलब्ध करवाया था।
Rewari News : जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए लगाई जाएगी 32 रायडर