Rewari News : रावमावि हांसाका में आज होगा 7 दिवसीय समर कैंप का समापन

0
179
7 day summer camp will conclude today at Ravmavi Hansaka
हासांका स्कूल में आयोजित गतिविधियों के दौरान मौजूद विद्यार्थीगण।

(Rewari News) रेवाड़ी। हांसाका स्थित रावमावि में डीसी राहुल हुड्डा के मार्गदर्शन में 7 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। समर कैंप के दौरान पर्यावरण संरक्षण के तहत विद्यालय में 100 पौधे लगाए गए।
प्राचार्य डा. सरोज यादव ने बताया कि समर कैंप का उद्देश्य विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। इको क्लब प्रवक्ता सीमा राव ने बताया कि समर कैंप के छठे दिन जल बचाओ व अडॉप्ट हेल्दी लाइफ स्टाइल, ऊर्जा बचाओ आदि विभिन्न विषयों पर जागरूकता गतिविधियों के तहत अलग-अलग गतिविधियां विद्यालय स्तर पर आयोजित की जा रही हैं। समस्त स्टाफ  सदस्यों ने पौधारोपण को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया।

समर कैंप के तहत पर्यावरण संरक्षण सम्बंधित गतिविधियां

इको क्लब प्रभारी ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी कम से कम एक पौधा अनिवार्य रूप से लगाकर उसकी नियमित रूप से देखभाल सुनिश्चित करे । पौधारोपण में रानी, तरुण, करण, जतिन, चेतन, रौनक, माही, एकता, धु्रव, विनोद आदि ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें: Rewari News : जिलावासियों को सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक कर गए जादूगर सम्राट शंकर

 यह भी पढ़ें: Ghaziabad : सकल प्रजनन दर में कमी लाएं, देश को विकसित बनाएं

 यह भी पढ़ें: Bhiwani News : इंटरनेशनल ह्यूमन राईट काउंसिल के कार्यालय का हुआ उद्घाटन