- परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण के स्टेट कोऑर्डिनेटर डा. सतीश खोला ने बांटे बीमा सखी के नियुक्ति पत्र
(Rewari News) रेवाड़ी। परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला ने अपने सेक्टर एक स्थित कार्यालय में बीमा सखी बनने वाली महिलाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए व उन्हें शॉल ओढाकर सम्मानित किया। शहर के मौहल्ला कंपनी बाग निवासी 66 वर्षीय नीलम ने परीक्षा पास करके बीमा सखी की नियुक्ति ली है।पीपीपी के स्टेट कोऑर्डिनेटर डा. सतीश खोला ने बताया कि यह प्रधानमंत्री की एक महत्वपूर्ण योजना है। जिसका उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की महिलाओं को सशक्त बनाना है। इस योजना के अंतर्गत चयनित महिलाओं को हर महीने 7 हजार की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह योजना विशेष रूप से उन महिलाओं के लिए है जो अपने परिवार का आर्थिक सहारा बनना चाहती हैं।
कार्यक्रम में नीलम, नीरज, संतोष, सीमा, उपासना, दया, कांता समेत दर्जनों महिलाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। जीवन बीमा निगम की तरफ से उपस्थित विशेष भर्ती अधिकारी राव नरेंद्र सिंह ने उपस्थित ग्रामीण महिलाओं को इस योजना की विस्तृत जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए आवेदक दसवीं पास होना चाहिए। उम्र 18 वर्ष से 70 वर्ष हो। आवेदन ऑनलाइन जीवन बीमा निगम की वेबसाइट पर करना है। आईआरडीआई इसकी ऑनलाइन परीक्षा करवाती है। पास महिला को तुरंत नियुक्ति पत्र देकर कोड दिया जाता है और वह महिला बीमा सखी बन जाती है।कार्यक्रम में सुरेश देवी, पूजा, शर्मीला, काजल, राजबाला, चंद्रावती, मुकेश कुमारी समेत दर्जनों महिलाएं उपस्थित रही।
Charkhi Dadri News : हसला पदाधिकारियों ने विधायक को ज्ञापन सौंपा