Rewari News : 619 वाहनों की जांच कर 131 के काटे चालान, 9 इम्पाउंड

0
100
619 vehicles were checked and 131 were challaned and 9 were impounded
यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान काटती पुलिस टीम।
  • विशेष जांच अभियान के तहत जिला पुलिस ने वाहन चालकों पर 3.31 लाख रुपये का किया जुर्माना

(Rewari News) रेवाड़ी। साउथ रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सौरभ सिंह एवं पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित के दिशा-निर्देश पर जिला पुलिस ने जिले में विशेष नाकाबंदी करके संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चैकिंग की। इस दौरान पुलिस ने 619 वाहन चैक कर ट्रैफिक नियमों की अवहेलना पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत 131 वाहन चालकों के चालान करते हुए 9 वाहन इंपाउंड किए। इन वाहनों में मुख्यत: 3 बुलेट पटाखा मोटरसाइकिल, 3 ब्लैक फिल्म वाहन, 9 विदाउट हेलमेट, 6 विदाउट सीट बेल्ट एवं रॉन्ग पार्किंग के 11 वाहन शामिल है। साथ ही इन पर 3 लाख 31 हजार रुपए का जुर्माना किया गया।

पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने स्वयं नाकों को चैक किया और नाकों पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक निर्देश दिए। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने यातायात नियमों बारे शहर की मुख्य सडक़ों पर जागरूकता अभियान भी चलाया। एसपी ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया है। नाकाबंदी के दौरान ब्लैक फिल्म लगे वाहन, बिना नम्बर प्लेट तथा संदिग्ध वाहनों की गहनता से जांच की गई है। जिन वाहनों के कागजात पूरे नहीं पाए गए उन वाहनों के चालान काटे गए जबकि कुछ वाहन चालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। उन्होंने वाहन चालकों को बिना नंबर प्लेट व मोटरसाइकिल पर मुंह पर कपड़ा बांधकर न चलाने की अपील की।

उन्होंने आमजन से अपील कि आपने नाबालिक बच्चों को वाहन ना चलाने दें। दोपहिया वाहन पर केवल दो ही लोग सफर करें। हेलमेट का प्रयोग करें। गलत दिशा में वाहन न चलाएं व सभी यातायात नियमों का पालन कर जिम्मेदार नागरिक होने का दायित्व निभाए और सडक़ हादसों पर लगाम लगाने में पुलिस का सहयोग करे।
इसके अलावा श्री गौरव राजपुरोहित ने बताया कि बुलेट पटाखा मोटरसाइकिल एवं ब्लैक फिल्म कार गाड़ी के संबंध में आप नंबर नोट करें या फोटो खींचकर यातायात थाना प्रबंधक के मोबाइल नंबर 7056666132 अथवा सम्बंधित थाना प्रबंधक के मोबाइल पर सीधा भेज सकते है ताकि उन पर नकेल कसी जा सके। सूचना भेजने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : तीर्थराज कपाल मोचन मेला में श्रद्घालुओं ने पंजाबी गीतों-भजनों व हरियाणवी रागनियां का उठाया आनंद

यह भी पढ़ें: Rewari News : ऑनलान ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की ठगी करने के दो आरोपी गिरफ्तार