(Rewari News )रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने जिला पुलिस के 61 हैड कांस्टेबलों को सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत होने पर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पदोन्नति के साथ अब आपकी जिम्मेवारी और बढ़ गई है। इसलिए और अधिक मेहनत और लगन से अपने कर्तव्य का बेहतर ढंग से निर्वहन कर समाजसेवा का एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि डयूटी के दौरान आम आदमी के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लिया जाए जबकि गैरकानूनी धंधा करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस की नौकरी समाजसेवा का एक बेहतरीन माध्यम है। इसलिए सेवा, सुरक्षा और सहयोग को अपना परम दायित्व मानते हुए सराहनीय कार्य कर समाज में पुलिस की बेहतर छवि के लिए कार्य करें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए सभी पुलिस कर्मचारियों की संयुक्त भागीदारी बहुत महत्व रखती है। पदोन्नति के बाद जहां भी आपकी ड्यूटी लगे आमजन के साथ मधुर संबंध स्थापित कर अपने कर्तव्य का बेहतर ढंग से निर्वहन कर विभाग की छवि के लिए कार्य करें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा की उन्हें पूरा भरोसा है कि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे और पुलिस विभाग की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। पदोन्नति पाने वालों में मुख्य सिपाही देवेन्द्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, संदीप कुमार, आकाश कुमार, ललित कुमार, संदीप कुमार, सुरेन्द्र, सुरेन्द्र सिंह, विभु रंजन, राजन, चरण सिंह, अशोक कुमार, सतवीर, सुनील, मनोज कुमार, सुनील कुमार, राजेश कुमार, हंसराज, बाबुलाल, जितेन्द्र सिंह, संदीप, इकबाल सिंह, नितिन, धर्मेन्द, मुकेश कुमार, राजीव, राजेश कुमार, विजेंद्र सिंह, रामपाल, महिपाल, मनोज कुमार, सतपाल, चमन सिंह, अनिल कुमार, अमित कुमार, हरेंद्र सिंह, मनोज कुमार, महेश कुमार, रणवीर, पवन कुमार, धर्मवीर, कुलदीप, पवन कुमार, नरपाल, नशीब सिंह, विपिन कुमार, अनिल कुमार, सतेन्द्र कुमार, प्रदीप, सुनील कुमार, राजेश कुमार, सुखपाल, पवन कुमार, सुदेश, रजनीश, बाबुलाल, अरविन्द्र, प्रवीन, दीपक, धर्मेन्द्र व सतीश के नाम शामिल है। इस अवसर पर पदोन्नति पाने वाले पुलिस कर्मचारियों ने अपनी पदोन्नति पर खुशी जाहिर कर कार्यालय में उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को मिष्ठान वितरण किया व बधाई स्वीकार की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने पदोन्नति पाने वाले पुलिस कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में पुलिस विभाग एवं समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें : Rewari News :दुपहिया वाहन चालक 60 बहनों को उपहार स्वरुप भेंट किए हैलमेट
सैफ ने बच्चों-महिलाओं को बचाने की कोशिश की इस कारण हमलावर छोटे बेटे तक नहीं…
PM Modi Schedule, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वामित्व योजना के तहत आज…
ओडिशा से लौट रही थी बस Road Accident In Andhra Pradesh, (आज समाज, अमरावती: आंध्र प्रदेश…
Drug Trafficking, (आज समाज, अहमदाबाद: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अहमदाबाद ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए)…
Sheikh Hasina Facebook Post, (आज समाज, ढाका: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने चुप्पी…
जनरल हाउस की मीटिंग के बाद पार्षदों को दिलाई जाएगी शपथ Punjab News (आज समाज)…