Rewari News : इंडक्शन कार्यक्रम में नव आगंतुक 600 विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति

0
77
600 newly arrived students gave a wonderful presentation of cultural program in the induction program
इंडक्शन कार्यक्रम के समापन अवसर पर मौजूद स्कूल प्रबंधन, स्टॉफ, अभिभावक व विद्यार्थी।
  • राज इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे पांच दिवसीय पेरेंट्स इंडक्शन कार्यक्रम का हुआ समापन

(Rewari News) रेवाड़ी। कोनसीवास रोड़ स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे पांच दिवसीय पेरेंट्स इंडक्शन कार्यक्रम का रविवार को समापन किया गया। आखिरी दिन कक्षा छठी से आठवीं के नए विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल चेयरमैन राजेन्द्र सैनी द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई। मंच संचालन सोनिया सलूजा ने किया। पीआरओ राजेश ने कार्यक्रम में आए हुए अभिभावकों का स्वागत करते हुए विद्यालय की विशिष्ट उपलब्धियों से अवगत कराया। इस मौक़े पर नए विद्यार्थियों ने कविता, श्लोक, भाषण, संगीत और नृत्य आदि के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाकर सभी की तालियां बटोरी। इंडक्शन प्रोग्राम में नए एडमिशन वाले 600 बच्चों ने फोक डांस, वेस्टर्न डांस, क्लासिकल डांस, थिएटर, सिंगिंग, योग, इंग्लिश स्पीच, हिंदी स्पीच, पोएम में अपनी शानदार प्रस्तुती दी।

इस दौरान स्कूल निदेशक नवीन सैनी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथि गणों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि राज इंटरनेशनल स्कूल पिछले 14 वर्षो से शिक्षा के क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान देता रहा है व आने वाले वर्षों में भी इसी तरह प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेगा। तत्पश्चात प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया तथा अभिभावकों को स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया। उप प्राचार्या निधि सैनी ने अभिभावकों को नए सत्र में शामिल हुए कोर्सों के बारे में जानकारी दी और उनके विश्वास पर खरा उतरने का विश्वास जताया। विद्यालय चेयरमैन ने सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्कूल निदेशक जितेंद्र सैनी, हेमंत सैनी, जयश्री सैनी, अन्नू सैनी समेत सभी स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।

Rewari News : करियर के विकल्पों और संभावनाओं की जानकारी देते हुए छात्रों को बताया समर इंटर्नशिप का महत्व