(Rewari News) रेवाड़ी। श्री चित्रगुप्त नगर, कुतुबपुर में श्री सर्व शिव एवं श्री चित्रगुप्त मन्दिर ट्रस्ट एवं श्री चित्रगुप्त सभा के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न चिकित्सकों ने 60 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की।
शिविर का शुभारम्भ एनके गुप्ता, अध्यक्ष सतीश पब्लिक कॉलेज ऑफ एजूकेशन तथा प्रोफ़ेसर नवीन कुलश्रेष्ठ ने किया। डा. ललित मोहन सक्सेना अध्यक्ष श्री चित्र गुप्त मन्दिर ट्रस्ट ने सभी अतिथिओं को स्वगत किया। एनके गुप्ता ने श्री सर्व शिव एवं श्री चित्रगुप्त मन्दिर ट्रस्ट तथा श्री चित्र गुप्त सभा को ऐसे शिविर लगाकर समाज की सेवा करने पर शुभकामनाऐं एवं धन्यवाद दिया। शिविर का संचालन केके सक्सेना सचिव ने किया।
शिविर में 60 मरीजों को कान, नाक गला, चर्म रोग एवं सौन्दर्य तथा स्त्री एवं प्रसति की नि:शुल्क जॉच एवं परामर्श दिया
दवाईयां भी दी गई। शिविर में डा. आदेश सक्सेना एवं डा. अक्षय सक्सेना, डा. अंचल सक्सेना तथा डा. नमिता कुलश्रेष्ठ ने रोगियों की नि:शुल्क जॉच एवं परामर्श दिया। शिविर के आयोजन में विनय भार्गव, सपना एवं नरेन्द्र सिंह यादव ने सहयोग प्रदान किया।
इस मौके पर प्रदीप भार्गव, डा. शिव शान्त चंद्रा, राम कुमार, पार्षद नीरज कुमार, टीएस भटनागर, संजय माथुर, डा. हिमांशी यादव, धर्मपाल यादव, दिलीप जाटव, मनोज कुमार, राज कुमार जाटव, टीपी शर्मा, पीके जोशी व सुनील दुलिया उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: 6500mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हो सकता है Vivo T4x 5G
यह भी पढ़ें: Vivo X Fold 3 Pro इन बेहतरीन फीचर्स के अलावा कैमरा है बहुत खास