Rewari News : मेगा रक्तदान शिविर में 595 यूनिट रक्त एकत्रित

0
123
595 units of blood collected in mega blood donation camp
धारुहेड़ा कंपनी में आयोजित शिविर में रक्तदान करते रक्तदाता व मौजूद अतिथि व क्लब पदाधिकारी।

(Rewari News) रेवाड़ी।  रोटरी क्लब ऑफ  रेवाड़ी मेन की ओर से मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन रोटरी ब्लड बैंक गुरुग्राम और एसएसब्लड बैंक भिवाड़ी के सहयोग से हीरो मोटो कॉर्प धारूहेड़ा में लगाया गया। जिसमे 595 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

शिविर का उद्घाटन प्लांट हेड विकास मेहता, एचआर हेड धर्म रक्षित, चिकित्सा अधिकारी डॉ. रजत साहा, रोटरी जिला 3011 की वरिष्ठ सदस्य डॉ. पुष्पा सेठी और नागरिक अस्पताल से उप सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार ने किया। शिविर के प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ. पवन गुप्ता थे। राहुल जैन, जेपी चौहान, ज्योति गुप्ता, निधि गौतम, नेहा शर्मा, मीनाक्षी अरोड़ा, रोटरी ब्लड बैंक के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील तनेजा भी शिविर में शामिल हुए और रक्तदाताओं की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया। क्लब के अध्यक्ष मनीष अरोड़ा ने कहा कि क्लब इस वर्ष अधिकाधिक रक्तदान शिविर लगाएगा तथा 2500 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य प्राप्त करने का प्रयास करेगा। प्रत्येक रक्तदाता को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र दिया गया। क्लब प्रवक्ता डा. नवीन अदलखा ने सफल रक्तदान शिविर के लिए सभी को बधाई दी।