Rewari News : शिविर में 566 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच, 188 हेल्थ कार्ड जारी

0
104
566 people were screened in the camp and 188 health cards were issued
शहर के वार्ड 26 में आयोजित शिविर के दौरान सहयोग प्रदान करने वालों को सम्मानित करता प्रबंधन।

(Rewari News) रेवाड़ी। एमडीएस किसान नर्सिंग कॉलेज एवं सेक्टर पांच स्थित जीएमडी अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे स्वास्थ्य जागरुकता अभियान के तहत जिले के गांव चांदावास व रेवाड़ी शहर के वार्ड संख्या 26 में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान कुल 566 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा 188 को ग्रामीणों को हेल्थ कार्ड जारी किए गए। इस अभियान में सहयोग करने वाले ग्राम सरपंच एवं अन्य गणमान्य लोगों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।

पीआरओ प्रियंका रोहिल्ला ने बताया कि संस्थान चेयरपर्सन डा. सोनिया वर्मा व डायरेक्टर डा. सुरेंद्र वर्मा अगुवाई में चलाए जा रहे स्वास्थ्य जागरुकता अभियान की कड़ी में गांव चांदावास में आयोजित कैंप में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 311 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। साथ ही शुगर, बीपी व रक्त आदि की भी जांच गई। इस मौके पर 105 ग्रामीणों को ग्रामीण हेल्थ कार्ड भी जारी किए गए। जिनके माध्यम से उन्हें हर प्रकार की निशुल्क ओपीडी के साथ-साथ सभी सुविधाएं रिआयती दरों पर उपलब्ध कराई जाएगी। इस मौक़े पर सरपंच सुनील यादव, सुमन पंच, अनुप पंच, लोकेश यादव सामाजिक कार्यकर्ता समेत शिविर में सहयोग प्रदान करने वाले गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया।

उन्होंने बताया कि रेवाड़ी शहर के वार्ड संख्या 26 में आयोजित शिविर में 255 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा 83 लोगों को ग्रामीण हेल्थ कार्ड जारी किए गए। इस मौके पर वार्ड पार्षद मोनिका यादव, पूर्व पार्षद इतेंद्र यादव, पार्षद बंटी आदि को उनकी सेवाओं व सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। शिविर के दौरान डा. रामनरेश ढिल्लो, डा. सुनील, देवेंद्र कुमार, जयदीप, अक्षय डाबला आदि ने सहयोग प्रदान किया।

Rewari News : सफाई योद्धाओं का दल इंदौर जाकर करेगा वहां की सफाई व्यवस्था का आंकलन : लक्ष्मण