(Rewari News) रेवाड़ी। आगामी 14 जनवरी मकर संक्रांति के अवसर पर स्थानीय नई अनाज मंडी में आयोजित किए जाने वाल 5वें विशाल 51 कुण्डीय यज्ञ की तैयारियों को लेकर रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने रेवाड़ी मंडल अध्यक्ष दीपक मंगला के कार्यालय में पार्र्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक ली तथा विभिन्न जिम्मेवारियां सौंपी।
बैठक में बताया गया कि हवन में बैठने के लिए 200 पति-पत्नी के जोडों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सभी सम्बंधित लोगों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए। सभी भक्तजनों के लिए दाल चूरमे के प्रसाद की व्यवस्था की गई है।इस अवसर पर रुचिका नागपाल, राजीव आहूजा, गिरीश सिंगला, रोशनलाल, राजेन्द्र गुप्ता, पार्षद भूपेंद्र गुप्ता, दीपिका गुप्ता, अनिल गौड़, ब्रिजेश भारद्वाज, सन्दीप कुमार, ललित यादव, भारत सोनी, कश्मीर सिंह, प्रवीण ऐरन व अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Rewari News : नाबालिग बच्चों को न चलाने दें दुपहिया व चौपहिया वाहन