(Rewari News) रेवाड़ी। ह्यूमन हेल्थ वेलफेयर ट्रस्ट, रेलवे सुरक्षा बल व जीआरपी वार्डन संगठन के संयुक्त तत्वावधान में रेलवे स्टेशन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त मनोज कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। शिविर में 50 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया
मुख्य अतिथि मनोज कुमार ने बताया कि रक्तदान जैसे पुण्य कार्य को सभी लोगों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। इससे किसी अन्य व्यक्ति को जीवनदान मिलता है तथा रक्तदान करने वाले को भी स्वास्थ्य लाभ मिलता है। उन्होंने बताया कि उन्हें रक्तदान शिविर की प्रेरणा महा निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल जयपुर ज्योति कुमार सतीजा से मिली और उन्हीं का अनुकरण करते हुए हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं।
इस मौके पर रेलवे सुरक्षा बल रेवाड़ी निरीक्षक वीके जांगड़े, ह्यूमन हेल्प वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक बलजीत सैनी, प्रधान अजीत शर्मा, दीपक लाल, नीरज यादव, प्रदीप कुमार, हेमंत राठी, दीपक सैनी, चिराग सैनी, दिनेश वशिष्ठ, प्रकाश अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल तथा आरपीएफ मित्र रमेश वशिष्ठ मुख्य रूप से मौजूद रहे। ट्रस्ट की तरफ से मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया और सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया गया।