• दो आरोपियों के खिलाफ अलवर में हत्या के प्रयास व डकैती सहित दर्ज है अन्य अपराधिक मामले

(Rewari News) रेवाड़ी। सीआईए रेवाड़ी पुलिस ने प्लांट से लोहे का सामान चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजस्थान के जिला खैरथल के गांव अलिपुर की ढाणी निवासी संजय कुमार, राजस्थान के जिला खैरथल के गांव खेड़ी निवासी संजय, जिला नूंह के गांव अकलीमपुर निवासी इरफान व राजस्थान के जिला खैरथल के गांव भौंकर निवासी हसन मौहम्मद के रूप में हुई। पुलिस से आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया लोहे का सारा सामान बरामद कर लिया है।

जांचकर्ता ने बताया कि डिंफेस कालोनी नई दिल्ली निवासी अनिश सिंघल ने पुलिस में शिकायत दी थी कि वह प्लाट नम्बर-62 सेक्टर-14 आईएमटी बावल मे प्लांट का काम करवा रहा है। गत 7 जनवरी की रात को अज्ञात चोर उसके प्लांट मे पीछे के रास्ते से घुसे और लोहे का करीब 3 लाख का सामान चब पेंच, 200 किलो लगभग नट बोल्ट ब्रैकेट आदि, 11चैनल, 3 जीने के लोहे के प्लेट आदि चोरी करके ले गए। पुलिस ने शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी।

मामले में कार्रवाई करते हुए सीआईए पुलिस की टीम ने दबिश देकर मामले में संलिप्त चारों आरोपियों संजय कुमार, संजय, इरफान व हसन मौहम्मद को काबू करके आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया लोहे का सारा सामान बरामद कर आगामी कार्यवाई हेतू थाना कसौला पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपियों से पूछताछ पर सामने आया कि संजय कुमार पुत्र रामसिंह व संजय पुत्र गुगन के खिलाफ राजस्थान के अलवर जिले मे हत्या के प्रयास व डकैती सहित मारपीट के कई मामले दर्ज है।

Rewari News : बीमा सखी योजना कार्यशाला में 72 महिलाओं का कराया गया ऑनलाइन पंजीकरण