• शिविर में 34 लोगों ने स्वेच्छा से किया रक्तदान

(Rewari News) रेवाड़ी। केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता राव इंद्रजीत सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर शहर के मौहल्ला कुतुबपुर के बुद्धोमाता चौक स्थित प्रजापत धर्मशाला में पूर्व पार्षद प्रदीप भार्गव, संजय प्रधान तथा गोल्डन लायनेस क्लब के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 34 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।सर्वप्रथम महाराजा दक्ष प्रजापति की मूर्ति पर माल्र्यपण किया गया।

पूर्व पार्षद प्रदीप भार्गव ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। रक्तदान शिविर में नागरिक अस्पताल से पहुंची ब्लड बैंक की टीम ने शिविर के आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर पूर्व पार्षद प्रदीप भार्गव ने कहा कि इलाके की आन-बान-शान केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह आज 75 वर्ष के हो गए हैं।

उनके जन्मदिवस के अवसर पर सभी के सहयोग से इस कैंप का आयोजन किया गया है। क्षेत्र के लोगों में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के प्रति बड़ा सम्मान है। इसलिए सभी ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया है। संजय प्रधान ने बताया कि शिविर को लेकर प्रजापत समाज के लोगों ने भी बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।इस मौके पर लायनेस क्लब प्रधान उषा रूस्तगी, बिंदु गुप्ता, मधु भार्गव, पूर्व पार्षद प्रमिला भार्गव, धर्मवीर यादव महेंद्र भंडोर, रमेश खजांची, प्रतीक भार्गव, सोनू यादव, नरेश यादव, रामरतन शर्मा समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Rewari News : जागरूक नागरिक चलाएंगे ‘जागो पैरेंट्स जागो’ अभियान