Rewari News : जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए लगाई जाएगी 32 रायडर

0
70
32 raiders will be deployed to strengthen law and order in the district
पुलिस लाइन में परेड़ के दौरान पुलिस वाहनों के निरीक्षण के दौरान चर्चा करते पुलिस अधीक्षक डा. मयंक गुप्ता।
  • पुलिस अधीक्षक डॉ मयंक गुप्ता ने किया जनरल परेड का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

(Rewari News) रेवाड़ी। स्थानीय पुलिस लाईन में सोमवार प्रात: जिला पुलिस के जवानों की जनरल परेड का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक डॉ मयंक गुप्ता ने परेड की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण करते हुए जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। परेड की अगुवाई कमाण्डर नि. संजय कुमार प्रबंधक थाना बावल द्वारा की गई। परेड़ निरीक्षण के उपरांत जवानों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए दौड़ लगवाई गई। इस अवसर पर डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ रविन्द्र सिंह, डीएसपी सिटी जोगेंद्र शर्मा, डीएसपी ट्रैफिक विनोद शंकर, डीएसपी बावल सुरेन्द्र श्योरान, डीएसपी कोसली डा. विद्यानन्द सहित जिला के सभी थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज कार्यालय पुलिस अधीक्षक व जिला में तैनात सभी जवानों ने हिस्सा लिया।

परेड को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए 32 रायडर लगाई जाऐंगी। जिसमें प्रत्येक थाना अनुसार 2 या जिस थाने में अधिक आवश्यकता है उनमें 2 से अधिक रायडर लगाई जाऐंगी। प्रत्येक रायडर पर 2 पुलिस के जवान व 3 एसपीओ को तैनात किया जाएगा। रायडर पर तैनात सभी जवान मुताबिक डयूटी रजिस्टर ड्यूटी करेंगे तथा संदिग्ध व्यक्तियों, वाहन चालकों से पूछताछ करेंगे तथा डयूटी के दौरान के गतिविधि व संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी रजिस्टर में अंकित करेंगे।

नोपार्किग जोन में वाहन खड़ा करने वाले वाहनों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी

इसके अलावा थाना में अभियोगों की समयबद्ध तरीके से अनुसन्धान हेतू इन्वेस्टिगेशन विंग का भी गठन किया गया है। उन्होंने पुलिस के कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लघु सचिवालय परिसर के अंदर व बाहर नो.पार्किंग जोन घोषित कर दिया गया है तथा कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों व आमजन के वाहनों की पार्किंग के लिए लघु सचिवालय परिसर के पीछे खाली मैदान में व्यवस्था की गई है। पार्किंग व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जवानों की तैनाती भी की गई है। नोपार्किग जोन में वाहन खड़ा करने वाले वाहनों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने पुलिस के जवानों से कहा कि नाकाबंदी के दौरान वाहनों की गहनता से चैकिंग करें। सभी नाकों पर पुलिस के जवान हथियार, वाकी टाकी सैट व अन्य आधुनिक उपकरण सहित तैनात होंगे। यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले के खिलाफ कार्यवाही करें। दुश्चरित्र, असामाजिक व शरारती तत्वों पर विशेष निगरानी रखे।

उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान यदि कोई भी घटना-वारदात होती है और मौके पर पहुंचने वाली ईआरवी, पीसीआर या रायडर के जवान उसकी सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में दें तथा किसी संज्ञेय अपराध की घटना होने पर सीन ऑफ क्राइम टेप लगाकर घटनास्थल को सुरक्षित करेंगे तथा तुरंत एफएसएल टीम को सूचित करेंगे और सीन ऑफ क्राइम की फोटो लेकर सम्बन्धित पुलिस वहाट्सएैप ग्रुप में भेजेंगे।परेड के पश्चात उन्होंने पुलिस लाईन में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की समस्याएं सुनी। अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया। इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन में स्वच्छता एवं साफ सफाई रखने के भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Rewari News : प्लांट से लोहे का सामान चोरी करने के 4 आरोपी गिरफ्तार, सामान बरामद