Rewari News : शिविर में 300 रोगियों की हुई स्वास्थ्य जांच,पंजाबी समाज ने अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार करने का लिया निर्णय

0
174
300 patients were examined in the camp, Punjabi society decided to cremate unidentified bodies
पंजाबी भवन में आयोजित शिविर में लोगों के स्वास्थ्य की जांच करते चिकित्सक।

(Rewari News) रेवाड़ी। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा पंजाबी समाज (रजि.) के सहयोग से पंजाबी भवन में मेगा मेडिकल कैंप लगाया गया। जिसमें उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। शिविर में तीन सौ रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की गई।पंजाबी समाज के अध्यक्ष एडवोकेट सचिन मलिक ने बताया कि कैंप में सभी स्पेशलिटी के 40 डॉक्टरों ने हिस्सा लिया तथा लगभग 300 मरीजों की जांच की गई व 200 से अधिक मरीजों के विभिन्न टेस्ट किए गए।

उन्होंने बताया कि पंजाबी समाज ने निर्णय लिया है कि शहर में किसी भी धर्म से संबंधित कोई भी लावारिस शव मिलने पर उसके धर्म के अनुसार शव का संस्कार किया जाएगा। आईएमए के अध्यक्ष डॉ. दीपक शर्मा ने बताया कि शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों की जांच की गई। आईएमए के सचिव डॉ. मनीष तनेजा ने इस कैंप को सफल बनाने में पंजाबी समाज के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि उनकी टीम इस जिले के लिंगानुपात में सुधार के लिए मेहनत कर रही है, जो भारत में सबसे कम है।

शिविर में आईएमए के कोषाध्यक्ष डॉ. मनीष कुमार, डॉ. कृतिका पांडे, मुख्य संरक्षक डॉ. एनएस यादव, संरक्षक डॉ.पीसी सिंगला, डॉ. आरएस यादव, डॉ. सुभाष कुमार, डॉ. दीपक कुमार, पंजाबी समाज के नरेंद्र बत्रा, रवि ठकराल, बोधराज चुघ, दौलत चुघ, संजय गेरा, जवाहर गांधी, भीमसेन गुलाटी, ओमप्रकाश खुराना, संजय गेरा, रमेश बठला, दीपक वधावन, रमेश अरोड़ा, मोहन लाल तनेजा, घनश्याम कथूरिया, रविंदर सचदेवा, अनिल मखीजा समेत समाजबंधू मौजूद रहे। प्रवक्ता डॉ. नवीन अदलखा ने शिविर को सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया।

Rewari News : बीरेंद्र सिंह व भूपेंद्र शर्मा महाशय भीमसिंह स्मृति सम्मान से अलंकृत