Rewari News : 2698 विद्यार्थियों ने दी दूसरे राउंड की सडक़ सुरक्षा प्रश्नोतरी परीक्षा

0
163
2698 students took the second round of road safety quiz exam.
दूसरे राउंड की ब्लाक स्तरीय सडक़ सुरक्षा प्रश्नोतरी परीक्षा में भाग लेते विद्यार्थी।
  • डीएसपी ट्रैफिक विनोद शंकर ने स्कूलों में पहुंचकर परीक्षा का किया निरीक्षण

(Rewari News) रेवाड़ी। जिला पुलिस की ओर से शिक्षा विभाग के सहयोग से यातायात नियमों पर आधारित दूसरे राउंड की ब्लॉक स्तरीय सडक़ सुरक्षा प्रश्नोत्तरी परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें जिला भर के सभी स्कूलों से 2698 विद्यार्थियों ने भाग लिया। दूसरे राउंड की परीक्षा के लिए चार ग्रुप बनाए गए थे। प्रतियोगिता में पहले ग्रुप में 901 विद्यार्थी, दूसरे में 920, तीसरे में 820 और चौथे ग्रुप में 57 विद्यार्थी शामिल हुए।

डीएसपी ट्रैफिक विनोद शंकर ने जिला के विभिन्न स्कुलो में बच्चों के बीच पहुंचकर यातायात नियमों पर आधारित ब्लॉक स्तरीय परीक्षा का निरीक्षण किया। डीएसपी ट्रैफिक ने बताया कि परीक्षा को लेकर स्कूली बच्चे काफी उत्साहित दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि बचपन के समय सीखी हुई बाते बच्चे जिंदगी भर याद रखते हैं।

यातायात नियमों पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता परीक्षा सम्पन करवाने में शिक्षा विभाग का काफी योगदान रहा है

पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने बताया कि बचपन में यदि बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाएं तो वे भविष्य में अच्छे नागरिक साबित हो सकते हैं, क्योंकि कि बचपन का समय शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्वर्णिम कॉल होता है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यातायात नियमों पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता परीक्षा सम्पन करवाने में शिक्षा विभाग का काफी योगदान रहा है।

पुलिस अधीक्षक ने स्कूली बच्चों से कहा कि यातायात नियमों को अपने मन से अपनाए न कि पुलिस के भय से। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही यातायात नियमों पर आधारित जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन करवाकर इस परीक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

Rewari News : जिला जेल में जेल लोक अदालत का आयोजन कर कैदियों को किया गया जागरूक