(Rewari News) रेवाड़ी। झज्जर रोड़ स्थित आशियाना वृद्धाश्रम में शहीद दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 254 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई।बाबा फरीद सेवा ट्रस्ट, श्री राम शाखा भारत विकास परिषद, रोटरी क्लब ऑफ रेवाड़ी मेन और नई दिशा युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में रोगियों को आवश्यक दवाएं भी वितरित की गईं। मरीजों को चिकित्सकीय परामर्शानुसार निशुल्क अल्ट्रासाउंड एवं एक्स-रे जांच की सुविधा भी दी गई।
शिविर में डॉ. आर.बी. यादव, डॉ. सुमन यादव, डॉ. रवि यादव, डॉ. विक्रम यादव, डॉ दीपक यादव, डॉ. प्रशांत यादव, डॉ. नीरज यादव, डॉ. प्राची जैन, डॉ. नीरज अग्रवाल, डॉ हेमंत यादव डॉ. सोनम बत्रा और डॉ. अनुपमा मक्कर सहित अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। शिविर में जनरल फिजिशियन, हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, ईएनटी विशेषज्ञ, आयुर्वेदाचार्य और फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा मरीजों की जांच की गई और आवश्यक परामर्श दिया गया।
शिविर के मुख्य अतिथि सीए अमित संघी ने स्वस्थ एवं निरोगी काया का महत्व बताया। आरएसएस के जिला संघ चालक रामोतार गौतम ने शहीद दिवस की जानकारी दी। सभी उपस्थित लोगों ने शाहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव को नमन किया। आयोजक संस्थाओं के अध्यक्ष दिनेश राजपाल, सीए जितेश अग्रवाल, मनीष अरोड़ा ने आयोजन के लिए सभी चिकित्सकों, स्वयंसेवकों और सहयोगी संस्थाओं का आभार प्रकट किया।
Rewari News : शहीद-ए-आजम भगत सिंह की शहादत को किया नमन