Rewari News : मेगा प्लांटेशन ड्राइव के तहत लालपुर प्राइमरी स्कूल में लगाए 250 पौधे

0
169
250 saplings planted in Lalpur Primary School under Mega Plantation Drive
लालपुर प्राइमरी स्कूल में पौधरोपण के दौरान मौजूद स्टॉफ, संगठन पदाधिकारी व विद्यार्थी।

(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के गांव लालपुर स्थित प्राइमरी स्कूल में सरपंच कुलदीप सिंह बोहरा, विक्रम सिंह मास्टर, स्कूल स्टॉफ व विद्यार्थियों ने अपना मन फाउंडेशन के सदस्यों के साथ मेगा प्लांटेशन ड्राइव चलाया। जिसके तहत ढाई सौ से अधिक फलों, फूलों व छायादार पौधे लगाए गए।

स्कूल के मुख्य अध्यापक जयवीर ने बच्चों को वृक्षारोपण के फायदे बताएं। अपना मन फाउंडेशन की सदस्य अनुराधा सैनी ने बताया कि  यह पौधे हमें न केवल छाया एवं ऑक्सीजन देते हैं, हमें फल, जड़ी-बूटी आदि भी प्रदान करते हैं। इनमें लगे हुए फल पक्षी, छोटे जानवर आदि भी शौक से खाएंगे। एक छोटे पौधे को वृक्ष बनने में कई साल लगते हैं। हमें अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए पौधरोपण जरूर करना चाहिए। पांच पौधे दीप्ति कौशल ने अपनी माता कांता रानी जी के जन्मदिन पर लगवाएं।

इस मौके पर पंच सचिन, प्रधान ओमप्रकाश, फूल सिंह, रूपचंद, ओम प्रकाश, बाबूलाल, दिलावर, रवि, पदम सिंह चौहान, स्टाफ  सदस्य राजवती, फाउंडेशन से संभव शर्मा, दीपू शर्मा, कृपाल सैनी, प्रशांत पारिक व गांव की महिलाओं  ने सहयोग प्रदान किया।