Rewari News : मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर में 250 लोगों की हुई जांच

0
135
mega health checkup camp
पंजाबी भवन में आयोजित शिविर में रोगियों की जांच करते चिकित्सक।

(Rewari News ) रेवाड़ी। पंजाबी समाज रेवाड़ी एवं पंजाबी महिला मोर्चा द्वारा पंजाबी भवन में मेगा मल्टी स्पेशियलिटी मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 250 से अधिक मरीजों की जांच की गई।

कैंप में डॉ. राजीव विग, डॉ. हितेशी विग, डा. राजेश बत्रा, डॉ. प्रीति कत्याल, डॉ. पुनीत कत्याल, डा. देवेंद्र आहूजा, डॉ. त्रिलोक नाथ आहूजा ने अपनी टीम के साथ सेवाएं दीं। कैंप का उद्घाटन डॉक्टरों को फूल के गमले देकर स्वागत करके किया गया। गुडग़ांव से आए वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ. त्रिलोक नाथ आहूजा ने पंजाबी समाज व पंजाबी महिला मोर्चा की सदस्यों के प्रयासों की सराहना की। पंजाबी समाज के अध्यक्ष एडवोकेट सचिन मलिक ने कहा कि यह पहल पंजाबी महिला मोर्चा की सदस्यों एवं समाज की सदस्यों द्वारा की गई है। इस शिविर में सुरेश मेंदीरत्ता, अनिल मखीजा, संजय गेरा, ओम प्रकाश खुराना, बोधराज चुग, रमेश बठला, डा. एससी गेरा, नरेश गुलियानी, प्रिंस ग्रोवर, दीपक वधावन, रमेश अरोड़ा, मोहन लाल तनेजा,  घनश्याम कथूरिया, वेद प्रकाश कथूरिया, चन्दर शेखर अरोड़ा, चंचल भाटिया, रमन चावला समेत काफी संख्या में समाजबंधू मौजूद रहे।

संजीव दुआ ने अपनी टीम के साथ मरीजों को मुफ्त दवाइयां वितरित कीं और शुगर लेवल की जांच की। सभी डॉक्टरों को उनकी सेवाओं के लिए सम्मान स्वरूप स्मृति चिह्न दिए गए। प्रवक्ता नवीन अदलखा ने कहा कि यह बहुत अच्छी पहल है और भविष्य में इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कांग्रेस के तो वही हालत हैं जैसे कहावत है कि पल्ले नहीं है दाने कांग्रेस चली भुनाने : मनोहर लाल खट्टर