Rewari News : सर्वजातीय विवाह समारोह में आज वैवाहिक बंधन में बंधेंगे 24 जोड़े

0
87
24 couples will tie the knot today in an all-caste marriage ceremony.
मॉडल टाउन स्थित हिंदू स्कूल में सजा पंडाल व रखा सामान।
  • श्री श्याम सेवा समिति की ओर से होने वाले आयोजन को लेकर जगमगा उठा हिंदु स्कूल

(Rewari News) रेवाड़ी। रंग बिरंगी रोशनी से सजा विशाल मंच, विशाल पांडाल में चारों तरफ सजा दहेज का सामान और कार्यक्रम की सफलता के लिए रणनीति बनाते कार्यकर्ता। यह दृश्य किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम या राजनीतिक आयोजन का नहीं है। जरुरतमंद बेटियों की शादी के लिए हो रही तैयारी समारोह की विशालता की कहानी बयां कर रही है। मंगलवार को संक्रांति पर श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से आयोजित सर्वजातीय विवाह समारोह में 24 जोडे विवाह बंधन में बंधने वाले है।

ट्रस्ट की ओर से यह 22 वाँ सामूहिक विवाह समारोह है

ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी रंगकर्मी गोपाल शर्मा ने बताया कि समारोह की तैयारी के लिए पिछले तीन दिनों से कार्यकर्ता व्यवस्था के लिए पसीना बहा रहे हैं। मॉडल टाउन स्थित हिंदू हाई स्कूल में होने वाले इस समारोह में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव मुख्य अतिथि होंगी जबकि प्रतिष्ठित समाज सेवी अशोक सोमाणी समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
उन्होंने बताया कि ट्रस्ट की ओर से यह 22 वाँ सामूहिक विवाह समारोह है।

अभी तक ट्रस्ट 479 लड़कियों का विवाह करा चुका है

अभी तक ट्रस्ट 479 लड़कियों का विवाह करा चुका है। सभी जोड़ों का विवाह सनातन परंपरा के अनुसार कराया जाएगा और बैड, सोफा, एलइडी, जेवर, बर्तन, कपडे समेत घरेलू जरूरत का सभी सामान दहेज में दिया जाएगा। मंच के बीचोंबीच श्री श्याम बाबा विराजमान रहेंगे। उनके आशीर्वाद से स्कूली बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय पाटोदा, समाजसेवी संजय संजय बत्रा, रेवाड़ी ब्लॉक समिति के उप चेयरमैन प्रदीप बांबड विशिष्ट अतिथियों के रूप में शिरकत करेंगे।

मांगलिक कार्यक्रम की शुरुआत सुबह कटला बाजार में बाबा का पूजन से होगी। समाजसेवी श्यामलाल गोयल पूजन करेंगे जबकि समाज सेवी योगराज सोनीज्योति प्रज्ज्वलित करेंगे दोपहर 12.30 बजे कटला बाजार से दूल्हा शोभयात्रा निकाली जाएगी। यात्रा का शुभारंभ समाजसेवी नरेंद्र लुगानी करेंगे। यह यात्रा कटला बाजार से शुरू होगी और विभिन्न बाजारों में होते हुए हिंदू हाई स्कूल पहुंचेगी ।

देर रात तक ट्रस्ट के चेयरमैन रामकिशन की अगुवाई में प्रधान प्रवीण अग्रवाल, उप प्रधान मनोज गोयल, सचिव शरद गोयल, कोषाध्यक्ष गोविंद सिंघल, मीडिया प्रभारी गोपाल शर्मा, महेश चंद्र पतसरिया, ट्रस्टी राजीव गोयल, दीपक अग्रवाल पाल्हावासिया, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, प्रवीण डाटा, सतीश अग्रवाल तैयारियों में लगे देखे गए।

Rewari News : मकर संक्रांति व लोहड़ी का पर्व दान-पुण्य के लिए विशेष फलदायी