Rewari News : श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट का 22वां सर्व जातीय विवाह समारोह 14 जनवरी को

0
98
22nd all caste marriage ceremony of Shri Shyam Seva Samiti Trust on 14 January
प्रेसवार्ता में आयोजन की जानकारी देते समिति पदाधिकारीगण।
  • समिति पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता कर दी आयोजन की विस्तृत जानकारी

(Rewari News) रेवाड़ी। श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट रेवाड़ी की ओर से पिछले 21 वर्षों से लगातार कराए जाते आ रहे र्स जातीय विवाह समारोह की कड़ी में आगामी 14 जनवरी को मॉडल टाउन स्थित हिंदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 22वां सर्व जातीय विवाह समारोह धूमधाम से आयोजित किया जाएगा।

वर्तमान में करीब तीन दर्जन आवेदन प्राप्त हो चुके हैं

जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है।स्थानीय सर्कुलर रोड़ स्थित बीएमडी मॉल में आयोजित पत्रकारवार्ता में कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ट्रस्ट चेयरमैन रामकिशन गंडाला वाले, प्रधान प्रवीण अग्रवाल तथा सचिव शरद गोयल ने बताया कि समिति ट्रस्ट की ओर से 2002 से शुरु किया गया यह पुण्य कार्य पिछले 21 सालों से निर्बाध रूप से जारी है। 2002 में दो जोड़ों को दांपत्य सूत्र में बांधे जाने से शुरु हुआ यह सिलसिला आज बड़े स्तर पर पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर तक आवेदन लिए जा रहे हैं। वर्तमान में करीब तीन दर्जन आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। ट्रस्ट की कमेटी जल्द ही जोड़ों की संख्या को फाइनल करेगी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव समारोह की मुख्य अतिथि होंगी। इसके अलावा सरकार, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, विभिन्न संगठनों का सहयोग भी समिति को निरंतर मिलता रहा है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए समिति पदाधिकारियों ने बताया कि समारोह के दिन कटला बाजार स्थित मंदिर से प्रभू श्याम की शोभा यात्रा के साथ दूल्हों की घुडचढ़ी आयोजन स्थल तक निकाली जाएगी। आयोजन से इस बार आमजन को जोडऩे के लिए बाहर से बुलाए जाने वाले कलाकारों के स्थान पर शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। विवाह की तमाम रस्मों व रिती-रिवाजों के साथ विवाह संपन्न कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आयोजन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस मौके पर समिति के तमाम पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे।

Rewari News : ‘मैडल ऑफ ऑनर’ तथा ‘गोल्ड मैडल’ से अमित स्वामी सम्मानित