Rewari News : सडक़ सुरक्षा प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में शामिल हुए 203660 विद्यार्थी

0
107
203660 students participated in road safety quiz competition
सडक़ सुरक्षा प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में भाग लेते विद्यार्थी।
  • बच्चों में शुरुआत से ही यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करना ही मुख्य उद्देश्य

(Rewari News) रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित के मार्गदर्शन में मंगलवार को डिसा पुलिस द्वारा जिले के सभी स्कूलों व कॉलेजों में सडक़ सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इस प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी डीएसपी ट्रैफिक विनोद शंकर ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चो को यातायात नियमों और सडक़ सुरक्षा के संबंध में जागरूक करना है।

यातायात नियमों और सडक़ सुरक्षा को लेकर जागरुकता लाने के लिए हर वर्ष की तरह रेवाड़ी पुलिस द्वारा सभी स्कूलों, कॉलेजों (प्राइवेट और सरकारी) व आईटीआई में सडक़ सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया है। जिले के करीब 1011 स्कूल, 25 कॉलेज, आईटीआई व पॉलिटेक्निक में मंगलवार को रोड सेफ्टी को लेकर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।

प्रतियोगिता के लिए छात्रो के 4 लेवल बनाए गए। जिसमें कक्षा तीसरी से पांचवीं के विद्यार्थी, छठी से आठवीं, नौंवी से 12वी और कॉलेज के विद्यार्थियों का ग्रुप बनाया गया था। संबंधित थाना की टीमों द्वारा उनके क्षेत्र में स्कूल, कॉलेजों में प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता में पहले लेवल में करीब 48597 विद्यार्थी, दूसरे लेवल में 57034 विद्यार्थी, तीसरे लेवल में 83981 व चौथे लेवल में 14048 विद्यार्थी समेत कुल 203660 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता से प्रत्येक लेवल में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सिलेक्ट किया जाएगा। जिनकी द्वितीय चरण प्रतियोगिता जल्द करवाई जाएगी। रोड सेफ्टी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को शांतिपूर्ण और सही तरीके से संपन्न करवाने पर डीएसपी ट्रैफिक ने डीईओ और सभी बीईओ का धन्यवाद किया ।

यह भी पढ़ें : Rewari News : गढ़ी महासर मंदिर से चोरी की गई मूर्ति सहित तीन गिरफ्तार