Rewari News : ड्रिपिंग सिस्टम के साथ लगाए 140 पौधे

0
148
140 plants planted with dripping system
भगवान परशुराम समिति परिसर में पौधरोपण करते अतिथि व संगठन पदाधिकारी।

(Rewari New) रेवाड़ी। भगवान परशुराम शिक्षा समिति परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन समिति प्रधान सत्यप्रकाश गौतम की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान विभिन्न किस्मों के 140 पौधे आधुनिक ड्रिपिंग सिस्टम के साथ लगाए गए। इस अवसर पर यंग मेंस एसोसिएशन ऑफ  इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा एशियाई बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन के महानिदेशक अमित स्वामी मुख्य रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि पौधारोपण एक पुनीत कार्य है। आने वाले समय में दक्षिणी हरियाणा में समिति एक समाज का बहुत बड़ा संस्थान होगा। त्रिलोक चंद शर्मा ने कहा पर्यावरण को दुरुस्त करने के लिए बरसात के मौसम में कई हजार पेड़ लगा चुके हैं। और इस मौसम में किसी संस्थान को पौधे लगाने हो तो उनके कार्यालय में जाकर संपर्क कर सकते हैं। संस्था के प्रधान सत्य प्रकाश गौतम ने कहा शीघ्र ही बाउंड्री के साथ सुंदर झाड़ीदार एवं डेकोरेटेड पाम ओर अशोक के पेड़ भी लगाए जाएंगे।

कार्यकारिणी सदस्य वासुदेव वशिष्ठ ने ट्रैक्टर चलाकर सभी पौधों में पानी लगाया और और उनकी सुरक्षा का प्रण लिया। इस मौके पर डॉक्टर प्रदीप शर्मा, हरि लक्ष्मी नारायण, अजय शर्मा एडवोकेट, मदनलाल शर्मा, निरंजन शर्मा, सांवल राम, बलबीर शर्मा, राजेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।

 

 

यह भी पढ़ें: Jind News : इंडस पब्लिक स्कूल में कैंसर जागरूकता कैंप का हुआ आयोजन

 यह भी पढ़ें: Jind News : ट्रैक्टर ने मारी छात्राओं से भरी ई-रिक्शा को टक्कर

 यह भी पढ़ें: Gurugram News :सुंदर लाल के कार्यालय पर सीएम का दोपहर का भोजन राजनीतिक गलियारों में बना चर्चा