(Rewari News) रेवाड़ी। जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने बताया कि वर्ष 2024-25 के दौरान रेवाड़ी जिला में डी-प्लान के तहत 14 करोड़ 20 लाख 56 हजार रूपए की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों से विकास कार्यों की डिमांड लेकर इनकी एक प्रस्तावना तैयार की जाए।
सभी वर्गों के लिए करवाए जाएं सामुदायिक विकास के काम, पारदर्शिता व गुणवत्ता का ध्यान रखें अधिकारी
स्थानीय बालभवन परिसर में आयोजित हुई जिला नगर एवं निगरानी समिति की बैठक में उपायुक्त राहुल हुड्डïा ने बताया कि पिछले साल 2023-24 में डी-प्लान के अंतर्गत 6 करोड़ एक लाख 75 हजार की राशि सामुदायिक विकास कार्यों के लिए पंचायती राज, नगर परिषद व अन्य विभागों को जारी की गई थी। जिनकी उपयोगिता रिपोर्ट आ चुकी है। उन्होंने बताया कि इस साल में 8 करोड़ 52 लाख 34 हजार की राशि को सामान्य वर्ग के लिए तथा 5 करोड़ 68 लाख 22 हजार रूपए अनुसूचित वर्ग के सामुदायिक विकास कार्यों पर खर्च किए जाएंगे। अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि ने बताया कि इस वर्ष में गलियों और नालियों के निर्माण पर तीस प्रतिशत एवं शिक्षा, सामुदायिक भवन, स्वास्थ्य, जलापूर्ति, सिंचाई, खेल, आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण आदि पर 70 प्रतिशत राशि खर्च की जाएगी।
शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शिता व गुणवत्ता के आधार पर इस राशि को विकास कार्यों के लिए उपयोग में लाया जाए। इसके लिए विधायक, सांसद, चेयरमैन एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से उनके द्वारा प्रस्तावित विकास कार्यों की सूची मांग ली जाए। उसके बाद इन कार्यों के एस्टीमेट तैयार करवाए जाएं। उन्होंने कहा कि सामाजिक विकास के काम अधिक से अधिक करवाए जाने चाहिए, ताकि सभी वर्गों को इनका लाभ मिल सके। इस मौके पर एसडीएम कोसली उदय सिंह, एसडीएम बावल मनोज कुमार भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Rewari News : पेट्रोल पम्प से नकदी चोरी करने वाला आरोपी मैनेजर गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Rewari News : बंद फैक्टरी से सामान चोरी करते तीन आरोपी रंगे हाथों दबोचे