Rewari News : जून में हरियाणा में बने 135189 नए बीपीएल कॉर्ड, जुलाई से लाभ शूरू : खोला

0
174
135189 new BPL cords made in Haryana in June, benefits start from July: Khola
धारुहेड़ा में जनसंपर्क अभियान चलाते भाजपा नेता डा. सतीश खोला।

(Rewari News) रेवाड़ी। भाजपा नेता डा. सतीश खोला ने धारूहेड़ा शहर में डोर टू डोर जन संपर्क प्रचार किया। उनके साथ नगर पार्षद राहुल जोशी, ईश्वर मुकदम, मुकेश सैनी, रमेश छित्तरवाल, नरेंद्र खोला समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

135189  परिवारों के बनें नए बीपीएल राशन कार्ड

इस मौके पर खोला ने कहा कि भाजपा सरकार की अंत्योदय की योजनाओं से लाभान्वित होने वाले परिवारों की संख्या रोजाना बढ़ रही है। इसी कड़ी में हरियाणा भर में 135189  परिवारों के नए बीपीएल राशन कार्ड बनें हैं, जिन्हें इस जुलाई माह से ही संबंधित योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।
हरियाणा में पीपीपी कार्डिनेटर डाण् सतीश खोला के मुताबिक परिवार पहचान पत्र के माध्यम से जुन महीने में 135189 बीपीएल कार्ड और बनकर तैयार हो गए हैं। इन परिवारों को इसी जुलाई माह से संबंधित योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि नए बने 135189 बीपीएल कार्ड सहित अभी तक हरियाणा में 4625277 बीपीएल कार्ड बन चुके है,  जिसमें से 292361 कार्ड गुलाबी श्रेणी के हैं और 4332917 पीली श्रेणी के हैं।

पीपीपी के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला ने बताया कि जुलाई महीने के लिए जो नई लिस्ट आई है, उसमें अंबाला जिले में 6730, भिवानी में 6311, दादरी में 1437, फरीदाबाद में 11597, फतेहाबाद में 5488, गुरुग्राम में 5533,  हिसार में 6436, झज्जर में 4704,  जींद में 8256,  कैथल में 8348, करनाल में 10201,  कुरुक्षेत्र में 4959, महेंद्रगढ़ में 4080,  मेवात में 4949,  पलवल में 6928,  पंचकूला में 2591,  पानीपत में 6544,  रेवाड़ी में 5422, रोहतक में 6313,  सिरसा में 6031,  सोनीपत में 6354,  यमुनानगर में 5897 नए कार्ड बने हैं ।