Rewari News : शिविर में 129 यूनिट रक्त एकत्रित

0
141
129 units of blood collected in the camp
शिविर में रक्तदान करते रक्तदाता।

(Rewari News) रेवाड़ी। भारत विकास परिषद् रेवाड़ी शाखा एवं मिंडा कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन कंपनी परिसर में किया गया। जिसमें 129 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एसडीएम बावल मनोज कुमार एवं डिप्टी सीएमओ अशोक कुमार रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती के चरणों में दीप प्रज्वलन करने व राष्ट्रीय गीत गायन से हुई।

डिप्टी सीएमओ अशोक कुमार ने रक्तदान की मैहता पर बल देते हुए कहा कि प्रत्येक स्वस्थ मनुष्य रक्तदान कर सकता है एवं लगातार रक्तदान करने से हृदयघात का खतरा भी कम हो जाता है। मुख्य अतिथि एसडीएम बावल मनोज कुमार ने भारत विकास परिषद रेवाड़ी शाखा एवं मिंडा ग्रुप की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। जिससे आप दूसरे मनुष्य का जीवन बचा सकते हैं। मिंडा ग्रुप के नरेंद्र यादव ने मिनट ग्रुप की तरफ से चलाई जा रही विभिन्न सामाजिक कार्यों की जानकारी दी।

भारत विकास परिषद रेवाड़ी शाखा के अध्यक्ष दिनेश सैनी में सभी अतिथियों का स्वागत किया और रेवाड़ी शाखा द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने आशा व्यक्ति की कि भविष्य में दोनों संगठन इसी तरह कार्य करते रहेंगे। शिविर में ब्लड बैंक सिविल अस्पताल रेवाड़ी एवं जोगिंदर ब्लड बैंक रेवाड़ी ने मिलकर 129 रक्त युनिट इकठ्ठा किया। कार्यक्रम के आयोजन में कंपनी एचआर हैड महेन्द्र शर्मा का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम में भारत विकास परिषद से डॉक्टर आरबी यादव क्षेत्रीय सचिव जिला समन्वयक मुकेश सैनी, सचिव हुकम चंद प्रजापत, कोषाध्यक्ष राम किशोर सैनी, कार्यक्रम संयोजक प्रदीप माटा, अजय गुप्ता, रमेश सचदेवा, रण सिंह गिरदावर, डॉ अनिल सैनी, योगेश शर्मा, अनिल कुमार, विजय प्रताप सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुमित खेड़ा, गजेंद्र सिंह, अरिंदम शाह, परमजीत राठी, विजय द्विवेदी, राहुल वर्मा, राम आसरे, आरएन यादव, एस मजूमदार, दीपक अग्रवाल व जितेंद्र बाथम उपस्थित रहे।