(Rewari News) रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित के दिशा-निर्देश में कार्य करते हुए जिला पुलिस ने जून माह मे चलाए गए स्पेशल अभियान के तहत अवैध कारोबारों में संलिप्त आरोपियों पर सख्त कार्यवाही करते हुए अवैध शराब बेचने वालों, अवैध हथियारों के शौकिन व ड्रग्स की तस्करी करने वालो पर कड़ा प्रहार किया गया है।

जून माह में एसपी गौरव राजपुरोहित के नेतृत्व में असामाजिक तत्वों व अपराधियों कड़ा शिकंजा

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पुलिस ने जून माह में 12 उदघोषित-जमानोत्तर अपराधियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजने में कामयाबी हासिल की है। अवैध हथियारों की तस्करी व अवैध हथियारों के शौकीन 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 अवैध देशी कट्टा, 1 देसी पिस्टल तथा 5 जिन्दा रोंद बरामद किए गए हैं। वहीं ड्रग्स की तस्करी करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ  2 मामले दर्ज किये गये। इन आरोपियों के कब्जे से 970 ग्राम गांजा एवं 16.62 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस द्वारा शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियो के खिलाफ  विभिन्न पुलिस थानों में 4 मामले दर्ज किये गये और इन आरोपियों के कब्जे से 61.5 बोतल देशी, 472.5 बोतल अंग्रेजी, 12 बोतल बियर बरामद की गई है। इसके अलावा करीब 3.39 लाख की कीमत के चोरी की हुई 6 बाइक व 1 स्कूटी बरामद की गई साथ ही वारदातों को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों पर शिकंजा कसा गया। जून 2024 में दर्ज डकैती के एक मामले में 12.13 लाख की कीमत के जेवरात बरामद कर 6 आरोपियों पर शिकंजा कसा गया। साथ ही जून में लापता हुए 99 लोगों को तलाश कर उनके परिवार से मिलाया। परिजनों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान। जिसमें 18 नाबालिक लडके-लडकी व 81 महिला-पुरुष शामलि है।

पुलिस अधीक्षक ने जिला के सभी थाना प्रभारियों, चौकी इंचार्ज, सीआईए स्टाफ, नारकोटिक्स सेल तथा पीओ स्टाफ को विशेष निर्देश दिए है कि विभिन्न मामलों में वांछित आरोपियों की धर पकड़ के लिए चलाई जा रही मुहिम में आमजन का सहयोग लेकर और तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि आगे भी जिला रेवाड़ी में किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार को बर्दाश्त नही किया जायेगा और इस तरह की सख्त कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें: Jind News : पशु व्यापारी ने जहर निगल की आत्महत्या, 15 लोगों पर मामला दर्ज

 यह भी पढ़ें: Jind News : अग्रवाल समाज के अध्यक्ष का फेसबुक पेज हैक

 यह भी पढ़ें: Rewari News : नागरिकों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : डा. बनवारी