Rewari News : सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए 12 स्थान चिन्हित, प्रतिदिन पकड़े जाए 40 बेसहारा पशु

0
123
12 places identified for installation of CCTV cameras, 40 destitute animals to be caught very day
जिला सडक़ सुरक्षा समिति व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की समीक्षा बैठक लेते उपायुक्त अभिषेक मीणा।
  • जिला सडक़ सुरक्षा समिति एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की समीक्षा बैठक आयोजित

(Rewari News) रेवाड़ी। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने शुक्रवार को जिला सडक़ सुरक्षा समिति एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की समीक्षा बैठक में यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने, विभिन्न सडक़ मार्गो में सुधार करने और सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए।

उन्होंने कहा कि शहर में विभिन्न चौक-चौराहों व प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। इस संबंध में उन्हें अवगत करवाया गया कि अभी तक 12 स्थान को चिन्हित कर लिया गया है, जहां सीसीटीवी लगाए जाएंगे। इसके अलावा उपायुक्त ने सर्कुलर रोड पर सडक़ की मरम्मत करने के सख्त निर्देश जारी किए। बणीपुर चौक पर सर्विस लेन को दुरुस्त करने की भी हिदायत दी गई। उन्होंने कहा कि शहर के मुख्य मार्गों पर भारी वाहनों का प्रवेश नहीं होना चाहिए।

नियमित रूप से स्कूलों की विजिट कर सुरक्षा मापदंडों को जांचा जाए

भारी वाहन नारनौल रेवाड़ी बाईपास से निकाले जाएं। ट्रैफिक लाइट के संबंध में उपायुक्त को अवगत करवाया गया कि 6 लाइट इनस्टॉल कर दी गई है, जिन्हें जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा। नाईवाली व अभय सिंह चौक पर भी लाइट शुरू की जाएगी। स्कूल बसों के चालान के संदर्भ में उन्होंने कहा कि नियमित रूप से स्कूलों की विजिट कर सुरक्षा मापदंडों को जांचा जाए।

शहर में विभिन्न सडक़ मार्गों पर बेसहारा पशुओं की समस्या के संदर्भ में उन्होंने कहा कि संबंधित एजेंसी की कार्य क्षमता को बढ़ाते हुए कम से कम 40 पशुओं को प्रतिदिन गौशाला व नंदीशालाओं में भिजवाया जाना चाहिए। शहर की दो गौशालाओं की तरफ से 550 गोवंश लेने की बात कही गई है। पशुओं को पकडऩे में आ रही दिक्कतों के मद्देनजर ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त कर दिए गए हैं ताकि पशु पकडऩे के कार्य में बाधा डालने वाले शरारती तत्वों से शक्ति से निपटा जाए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ मयंक गुप्ता, एसडीएम सुरेंद्र सिंह, उदय सिंह, सीटीएम प्रीति रावत सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Rewari News : कुंडल में गौशाला भूमि पूजन समारोह 9 फरवरी को