- स्कूल परिसर में एलएमसी की समीक्षा बैठक हुई आयोजित
(Rewari News) रेवाड़ी। आईजीपी साऊथ रेंज रेवाड़ी एवं चेयरपर्सन अशोक कुमार ने डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में एलएमसी की समीक्षा बैठक कर सत्र 2025-26 से 11वीं कक्षा में विज्ञान संकाय की कक्षा आरम्भ करने की अनुमति प्रदान की।दिल्ली रोड़ स्थित न्यू पुलिस लाइन स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में लोकल मैनेजमेंट कमेटी (एलएमसी) की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता स्कूल के चेयर पर्सन अशोक कुमार आईजीपी साऊथ रेंज रेवाड़ी ने की। इस अवसर पर एसपी रेवाड़ी डॉ मयंक गुप्ता व डीएवी सीएमसी से डीवी सेठी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में डीएवी के विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल्स ने भाग लिया और विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य स्कूल की गतिविधियों और प्रबंधन की समीक्षा करना था। चेयर पर्सन अशोक कुमार ने अपने संबोधन में स्कूल की प्रगति की सराहना की और आगे की योजनाओं पर चर्चा की और मुख्यत कक्षा 11वीं में सत्र 2025-26 से विज्ञान (नॉन मेडिकल) संकाय की कक्षा आरम्भ करने की अनुमति दी गई।
एसपी डॉ मयंक गुप्ता ने अपने विचार साझा किए और स्कूल के विकास में अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा की पुलिस विभाग अपराध रोकने के साथ साथ शिक्षा की बेहतरी के लिए भी प्रयासरत हैं। स्कूल के प्रिंसिपल नरेंद्र सिंह दहिया ने बैठक में स्कूल की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने स्कूल में पढऩे वाले प्रत्येक विद्यार्थी के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी योजनाओं और रणनीतियों के बारे में भी चर्चा की।
Rewari News : पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित ना रहे, यह है फैमिली आई डी का उद्देश्य : डा. खोला