Rewari News : 11.81 ग्राम स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

0
86
नशा तस्कर हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो टीम की गिरफ्त में।
नशा तस्कर हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो टीम की गिरफ्त में।

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख ओपी सिंह पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक पंखुड़ी कुमार के नेतृत्व व उप पुलिस अधीक्षक गजेंद्र कुमार (मुख्यालय), अनिल कुमार (गुरुग्राम) के निर्देशन में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए युनिट रेवाड़ी ने एक नशा तस्कर को 11.81 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

यूनिट प्रभारी उप निरीक्षक बलवंत सिंह ने बताया कि यूनिट की टीम रेलवे चौक रेवाड़ी पर मौजूद थी। उन्हें सूचना मिली कि नशीले पदार्थ का धंधा करने वाला एक युवक सर्कुलर रोड़ स्थित नई बस्ती वाली गली के पास स्कूटी लेकर नशा बेचने के लिए खड़ा है। सूचना के बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को काबू कर लिया। जिसकी पहचान नई अनाज मंडी निवासी पुनीत गुप्ता के रूप में हुई। मौका पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नीरज गर्ग ईटीओ (जीएसटी) रेवाड़ी की मौजूदगी में आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से 11.81 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

आरोपी पुनीत गुप्ता के खिलाफ थाना शहर में एनडीपीएस अधिनियम की धाराओं में तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। युनिट प्रभारी ने बताया कि नशा तस्करी में संलिप्त किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री 90508.91508 पर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके।

Rewari News : भारतीय सेना विश्व की सर्वश्रेष्ठ सेनाओं में शुमार : कर्नल रोहित चौधरी