Rewari News : वीर बाल दिवस पर गुरु गोविंद के साहबजादों के बलिदान की दी विस्तृत जानकारी

0
201
Rewari News Detailed information given about the sacrifice of Guru Govind's Sahabzadas on Veer Bal Diwas.
आईजीयु में आयोजित सेमिनार में विचार रखते कुलपति प्रो. जेपी यादव।

(Rewari News) रेवाड़ी। मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया।इस मौके पर बतौर मुख्य वक्ता कमल सुखीजा ने गुरु गोविंद सिंह के छोटे साहबज़ादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के बलिदान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार 7 साल और 9 साल के साहबज़ादो ने इस्लाम धर्म को स्वीकार नहीं किया और उन्हें मुग़ल बादशाह द्वारा दीवार में चिनवा दिया गया था। हमें उनके बलिदान से शिक्षा लेनी चाहिए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूर्व ईओ मनोज यादव ने साहबज़ादो के बलिदान की जानकारी दी।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेपी यादव ने गुरु गोविंद सिंह के पूरे परिवार की शहादत के बारे में जानकारी दी कि कैसे उनके पिता गुरु तेग बहादुर ने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे और उनके बच्चों ने भी धर्म रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर किए। उन्होंने इसी अवसर पर शहीद उधम सिंह को भी याद किया व उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। कुलसचिव प्रो. तेज सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रो. मंजू परुथी ने भी साहबज़ादो की शहादत को नमन किया।अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग प्रो. करण सिंह ने सभी का धन्यवाद किया। मंच संचालन सुशांत यादव ने किया। इस अवसर पर डॉ. सुनील कुमार, प्रो. अदिति शर्मा, डा. विजय हुड्डा, डॉ. देवेंद्र सहित बड़ी संख्या में शैक्षणिक और ग़ैर शैक्षिक कर्मचारी मौजूद रहे।

Rewari News : प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिला वालीबॉल टीम का हुआ चयन