Rewari News :गाड़ी का शीशा तोडक़र चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

0
191
Accused arrested for breaking car glass and stealing
गाड़ी का शीशा तोडक़र चोरी करने का आरोपी पुलिस गिरफ्त मे।

(Rewari News) रेवाड़ी। जगन गेट चौकी पुलिस ने गाड़ी का शीशा तोडक़र नकदी चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव बीकानेर निवासी संदीप के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए 700 रुपये रुपये बरामद किए है।

जांचकर्ता ने बताया की मोहल्ला खासापुरा रेवाड़ी निवासी एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया की 26 अगस्त की रात को उसने अपनी  गाड़ी को घर के बहार खड़ा किया था। रात्रि के समय गांव बीकानेर निवासी संदीप ने उसकी गाड़ी का पीछे का शीशा तोडक़र गाड़ी में रखी नकदी को चोरी कर लिया है। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ  थाना शहर में चोरी का मामला दर्ज करके मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

आरोपी के खिलाफ  अन्य मामले :

जांचकर्ता ने बताया कि आरोपी संदीप के खिलाफ  पहले भी थाना शहर, माडल टाऊन व सोहना गुरुग्राम में चोरी, स्नैचिंग व आम्र्स एक्ट के 5 मामले दर्ज है।

 

यह भी पढ़ें : Rewari News : मतदान केंद्रों पर सभी उचित प्रबंध किए जाए सुनिश्चित : एसडीएम