Rewari headlines : पेंटिंग, स्लोगन व वॉल मैगजीन गतिविधियों की हुई जमकर सराहना

0
140
Rewari headlines

Rewari headlines: रेवाड़ी। आगामी 5 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में चलाई जा रही मतदाता जागरूकता गतिविधियों के अंतर्गत जिले के गांव सीहा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के अरावली सदन के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्राचार्य सत्यवीर नाहडिया की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में डिप्टी डायरेक्टर एवं डीआईपीआरओ सुरेंद्र सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया तथा विद्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित की गई पेंटिंग, स्लोगन प्रतियोगिता तथा वॉल मैगजीन की गतिविधियों को सराहा। उन्होंने शिक्षकों, अभिभावकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदाता एवं मतदान निर्णायक भूमिका निभाता है, इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा मतदान करके अपने दायित्व का निर्वाह करना होगा।
स्टाफ  सचिन यशपाल आर्य तथा मतदाता जागरूकता प्रकोष्ठ की प्रभारी लक्ष्मी यादव ने बताया कि प्रकोष्ठ की देखरेख में सोमवार को ग्राम पंचायत तथा युवा चेतना संगठन के सहयोग से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन भी किया जाएगा।