शहीद के घर पर शोक जताने के लिए पहुंची स्वास्थ्य मंत्री आरती राव
Rewari News (आज समाज) रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में बन रहे एम्स का नाम शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव के नाम पर रखा जाएगा। यह बात स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने की। आरती राव गुरुवार को शहीद के घर शोक प्रकट करने पहुंची थी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सिद्धार्थ यादव के बलिदान पर गर्व है। उन्होंने कहा कि वे पूरा प्रयास करेंगी कि रेवाड़ी में बन रहे एम्स का नामकरण शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव के नाम पर करवाया जाए। आरती सिंह राव ने कहा कि सिद्धार्थ अंतिम दम तक एक असली फाइटर की तरह लड़ा है। एक गांव को बचाकर उसने बहादुरी की परिचय दिया है।
सिद्धार्थ यादव के पिता सुशील ने आरती राव को सौंपा मांगपत्र
शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव के पिता सुशील यादव ने स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव को एक मांगपत्र भी सौंपा। जिसमें शहीद के नाम पर रेवाड़ी एम्स का नामकरण, गढ़ी बोलनी चौक, गढ़ी बोलनी सड़क और नारनौल बाईपास के इंटरसेक्शन पर पड़ने वाले चौक का नामकरण करने की बात रखी गई है। शहीद के पिता सुशील यादव ने कहा सिद्धार्थ यादव देश का बेटा था। अगर उनकी मांग को प्रदेश सरकार के द्वारा स्वीकार किया जाता है तो युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में पूर्व सीएम हुड्डा का नजदीकी होगा नेता प्रतिपक्ष