Punjab Political News : आप में बगावत, बरनाला से गुरदीप बाठ निष्कासित

0
18
Punjab Political News : आप में बगावत, बरनाला से गुरदीप बाठ निष्कासित
Punjab Political News : आप में बगावत, बरनाला से गुरदीप बाठ निष्कासित

टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे, पार्टी ने की कार्रवाई

Punjab Political News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश में चार विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं। वैसे-वैसे राजनीतिक माहौल भी गर्माता जा रहा है। हर पार्टी में रूठने-मनाने का दौर शुरू हो चुका है। लंबे समय से टिकट की आस लगाए बैठे नेता टिकट कटने पर बगावती सुर दिखाने लगे हैं। जिसके चलते पार्टी प्रत्याशी व पार्टी की परेशानी बढ़ रही है। इसी के चलते कोई पार्टी अपने बगावती नेता को मनाने में जुटी है तो कोई उसके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है। जिसके चलते आने वाले दिनों में सियासी पारा चढ़ना लाजमी है।

आप में बरनाला में बगावत

उपचुनाव में सबसे बड़ी बगावत बरनाला में आम आदमी पार्टी में देखने को मिली है। यहां पर टिकट न मिलने पर आप नेता गुरदीप बाठ ने बगावत करते हुए न केवल पार्टी प्रत्याशी का विरोध किया बल्कि खुद भी निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर गए। जिसके बाद पार्टी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बाठ को पार्टी से निकालते हुए उनकी प्राथमिक सदस्यता को भी समाप्त कर दिया।

ये भी पढ़ें : Punjab Bypoll 2024 Update : विस उपचुनाव में गिद्दड़बाहा बनी हॉट सीट

ये भी पढ़ें : Punjab Assembly Bypoll 2024 : विस उपचुनाव में दांव पर इन धुरंधरों की प्रतिष्ठा

इसलिए हुई पार्टी में बगावत

दरअसल उपचुनाव में गुरदीप बाठ को टिकट का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। बाठ बरनाल से पार्टी के जिला अध्यक्ष और जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन भी हैं। पार्टी ने उन्हें टिकट न देते हुए हरिंदर सिंह धालीवाल (35) को टिकट दिया है। हरेंद्र सिंह धालीवाल बरनाला से आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक और संगरूर के सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर के करीबी हैं। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि इसी करीबी के चलते हरेंद्र धालीवाल को टिकट मिला है।

ये भी पढ़ें : Punjab News : लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : स्वास्थ्य मंत्री

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : जेल में बंद गैंगस्टर को इस संगठन ने दी अहम जिम्मेदारी

13 नवंबर को होनी है वोटिंग

ज्ञात रहे कि प्रदेश में चार विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव के लिए वोटिंग 13 नवंबर को होनी है। इसके बाद 24 नवंबर को चुनाव परिणाम आएंगे। ज्ञात रहे कि इस बार उपचुनाव में आप, कांग्रेस और भाजपा में मुख्य मुकाबला है। प्रदेश की सबसे पुरानी रवायती पार्टी शिरोमणि अकाली दल ने चुनाव से हटने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पंजाब को जल्द हो डीएपी की आपूर्ति : सीएम

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : महिलाओं से किया वादा जल्द पूरा होगा : मान