आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Review Meeting With Administrative Officials Regarding Prakash Parv: सांसद संजय भाटिया ने आगामी 24 अप्रैल को प्रदेश सरकार द्वारा पानीपत में मनाए जाने वाले गुरू तेग बहादुर के 400वें प्रकाशोत्सव को लेकर उपायुक्त कार्यालय में सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि वें जिला के सभी धार्मिक व सामाजिक संगठनों के साथ बैठक कर उनका भी इस कार्यक्रम में सहयोग लें ताकि कार्यक्रम को भव्य रूप से सफलतापूर्वक मनाया जा सकें। Review Meeting With Administrative Officials Regarding Prakash Parv
पूरे देश से लाखों की भीड़़ में संगत भाग लेंगी
इस अवसर पर उन्होंने स्वयं भी जिला के सभी धार्मिक व सामाजिक संगठनों से आह्वान करते हुए इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में पूरे देश से लाखों की भीड़़ में संगत भाग लेंगी तथा जगह जगह पर सेवादारों के स्टाल लगेंगे। बैठक में जिला उपायुक्त सुशील सारवान, नगर निगम कमिश्नर आर.के. सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्ïडा, सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, अतिरिक्त सीईओ रविन्द्र मलिक, डीआईपीआरो कुलदीप बांगड़ व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। Review Meeting With Administrative Officials Regarding Prakash Parv
सांसद भाटिया ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जायजा लिया
करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने बुधवार सायं डीसी सुशील सारवान व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थानीय सेक्टर 13-17 में आगामी 24 अप्रैल को आयोजित श्री गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाशउत्सव के दृष्टिगत चल रही कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जायजा लिया और विचार विमर्श किया। डीसी सुशील सारवान ने मौके पर ही सांसद संजय भाटिया को विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर पंजाबी साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष गुरविन्द्र सिंह धमीजा, एसडीएम पानीपत वीरेंद्र ढुल, एसडीएम समालखा अश्वनी मलिक, ईओ एचएसवीपी अनुपमा मलिक, सीटीएम राजेश सोनी, एमडी शुगर मिल नवदीप सिंह, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता संजय शर्मा, निगम अभियंता राजेश कौशिक व नवीन कुमार सहित विभिन्न सम्बंधित विभागों के विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे। Review Meeting With Administrative Officials Regarding Prakash Parv
READ ALSO : गर्मियों के मौसम में टॉय करें ड्राई फ्रूट्स मिल्क शेक Dry Fruits Milk Shake
READ ALSO : गर्मियों में लस्सी का सेवन करना है बहुत लाभकारी Lassi Beneficial in Summer