राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आम व्यक्ति तक पहुंचाने में अधिकारी पुल का करते कार्य : उपायुक्त

0
165
Review meeting to know the current status of the schemes run by the state government
Review meeting to know the current status of the schemes run by the state government
  • धरातल पर आम जन के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं की जा रही संचालित
  • उपायुक्त ने मांगी अधिकारियों से योजनाओं का लाभ लेने वालों की सूचि
  • हर पात्र को योजनाओं का समय पर लाभ मिले यही सरकार का उद्देश्य

Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत: उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने सोमवार को जिला सचिवालय में राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की वर्तमान स्थिति जानने को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की व कुछ जरूरी दिशा निर्देश दिये। उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का आम व्यक्ति को लाभ तभी मिलता है जब अधिकारी रूचि लेकर कार्य करते हैं। योजनाओं को धरातल पर लागू करवाने में अधिकािरयों की अहम भूमिका होती है। उपायुक्त ने इन योजनाओं का कितने उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचा है, का डाटा शीघ्रता से तैयार करके देने के अधिकारियो को निर्देश दिये।

 

पात्र व्यक्ति को शीघ्रता से योजनाओं का लाभ पहुंचायें

उपायुक्त ने कहा कि सरकारी विभागों में आम जन की सुविधा को लेकर अनेक कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। इन योजनाओं का जो व्यक्ति लाभ लेने के पात्र है उनको शीघ्रता से इनका लाभ पहुंचायें। किसी भी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिये। इन योजनाओं से जुडकऱ आम व्यक्ति लाभान्वित हो रहा है। उपायुक्त ने कहा कि आम आदमी को सरकार की योजनाओं का समय पर लाभ मिले यह सरकार का कर्तव्य है। इसमें अधिकारी किसी भी प्रकार की देरी ना करें। राज्य सरकार की योजनाओं के साथ जनहित जुड़ा है। जनता के हित को ध्यान में रखकर ये योजनाएं धरातल पर क्रियांवित की जा रही हैं। हमें ईमादारी व समय अवधि पर इनका निस्तारण करना चाहिये। इससे प्रशासन व सरकार के प्रति आम व्यक्ति का विश्वास बना रहता है।

 

विभाग में क्या स्थिति है कितनी योजनाओं का उपभोक्ता को लाभ मिला है ?

बैठक में उपायुक्त ने पशुपालन विभाग, रोड़वेज, रिवन्यु व कई अन्य जरूरी विभागों के अधिकारियों से राज्य सरकार की उनके विभाग में क्या स्थिति है कितनी योजनाओं का उपभोक्ता को लाभ मिला है। कितने उपभोक्ताओं के आवेदन पर अमल हुआ है। कितने आवेदन रदद हुए है। रदद होने का क्या कारण है। उपायुक्त ने इस संदर्भ में पूरे डाटे सहित अधिकारियों से जानकारी मांगी। समीक्षा बैठक में एसडीएम मनदीप सिंह, समालखा एसडीएम अमित कुमार, पशुपालन विभाग के उप निदेशक संजय आंतिल, तहसीलदार वीरेंद्र के अलावा अनेक विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 06 Nov 2023 : इन राशि वालो का मन रहेगा अशान्त, बाकी जाने अपनी राशि का हाल

यह भी पढ़ें : Antyodaya Mahasammelan Karnal : करनाल पहुंचने पर गृह मंत्री अमित शाह का भव्य स्वागत